गले में फंंदा लगाकर किशोरी ने की खुदकुशी

थाने के रजाकपुर में रविवार की देर रात एक किशोरी गले में फंंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है.

By MANISH KUMAR | July 7, 2025 9:18 PM

नावकोठी. थाने के रजाकपुर में रविवार की देर रात एक किशोरी गले में फंंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि मृतका लूटन पासवान की 17 वर्षीया पुत्री निर्मला कुमारी है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस पदाधिकारी को दी. सूचना पाकर सब इंस्पेक्टर कुंदन रजक सहित दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की तहकीकात की. मृतका के गले में साड़ी का फंदा था तथा पंखे के हुक से झूल रही थी. उसे फंदे से उतार कर कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर शव के पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के संबंध में बताया गया कि रविवार को घरेलू काम करने हेतु भाभी से विवाद हुआ था. इससे आक्रोशित होकर सभी घर के सदस्य के सो जाने के बाद गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. सोमवार की सुबह परिजनों के जगने के बाद निर्मला की खोज की गयी. परिजनों ने कमरे में उसे पंखे से झूलता देखा. वह माध्यमिक विद्यालय रजाकपुर की नौवीं कक्षा की छात्रा थी. उसके मौत से स्वजनों में मातमी सन्नाटा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है