Begusarai News : कॉमर्स संकाय में एमआरजेडी का छात्र सुमित बना जिला टॉपर
Begusarai News : एस एस 108 एम आर जे डी इंटर कॉलेज विष्णुपुर बेगूसराय का छात्र बना वाणिज्य में जिला टॉपर बना.
बेगूसराय. एस एस 108 एम आर जे डी इंटर कॉलेज विष्णुपुर बेगूसराय का छात्र बना वाणिज्य में जिला टॉपर बना. महना निवासी गैरेज मैकेनिक मुकेश कुमार पंडित का पुत्र सुमित कुमार वाणिज्य में 468 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया. महाविद्यालय के छात्रावास में रहकर पढाई करते हुए, अब्दुल कलाम को आदर्श मानने वाला छात्र शिक्षक बनने की चाहत रखता है.
कॉलेज में उत्सवी माहौल
इस अवसर पर प्रो अशोक कुमार सिंह सहित महाविद्यालय में प्रभारी प्राचार्य प्रो नवल किशोर झा, प्रो विमल राय, प्रो कुमार कौतुक, प्रो मंसूर आलम, प्रो रामाज्ञा सिंह, प्रो जनकनंदिनी, प्रो करिश्मा, प्रो अरविंद सिंह, डॉ नीलम पांडेय सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों ने शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किए. परीक्षा परिणाम के बाद कॉलेज में उत्सवी माहौल बना रहा. वहीं दूसरी ओर कॉलेज के छात्र अंकुर कुमार विज्ञान में 465 एवं छात्रा अराध्या भारती 464 अंक लाकर महाविद्यालय एवं जिले का गौरव बढ़ाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
