रोमांचक मुकाबले में बभाइन एक्सप्रेस ने सक्सेस लाइब्रेरी को दो विकेट से हराया
श्री रामजानकी क्रिकेट टूर्नामेंट, बगरस में आयोजित 7 वां लीग मुकाबला सक्सेस लाइब्रेरी बनाम बभाइन एक्सप्रेस के बीच खेला गया.
बखरी. श्री रामजानकी क्रिकेट टूर्नामेंट, बगरस में आयोजित 7 वां लीग मुकाबला सक्सेस लाइब्रेरी बनाम बभाइन एक्सप्रेस के बीच खेला गया. इसमें सक्सेस लाइब्रेरी और बभाइन एक्सप्रेस की टीमों के बीच बड़े रोमांच के साथ खेला गया. मैच में टॉस बभाइन एक्सप्रेस की टीम ने जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया.पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सक्सेस लाइब्रेरी की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में शानदार प्रदर्शन करते हुए 174 रन बनाए. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी बभाइन एक्सप्रेस की टीम ने आक्रामक बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 14.5 ओवर में 175 रन बनाकर 8 विकेट के नुकसान पर मुकाबला जीत लिया. इस रोमांचक मुकाबले के हीरो रहे प्रिंस कुमार को मैन ऑफ द मैच दिया गया. उन्होंने 75 रनों की धमाकेदार पारी खेलने के साथ ही गेंदबाज़ी में भी 3 विकेट चटकाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभायी है. इस मौके पर कॉमेंटेटर हरिहर बुक्का,अनुज,अजित सरकार, सुनील सहनी स्कोरर रामविनय,सुधाकर,रंजन सहयोगी सदस्य नंदकिशोर, श्याम,पुरुषोत्तम,साहिल शर्मा,गौतम,लाल साहेब उपस्थित थे. मैच के दौरान मैदान में दर्शकों की भारी भीड़ मौजूद रही. वहीं इस हाइ-स्कोरिंग मुकाबले का भरपूर आनंद लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
