मक्का बीज उत्पादन तकनीक पर किसानों को दिया गया प्रशिक्षण

आत्मा बेगूसराय और मक्का अनुसंधान एवं बीज उत्पादन केंद्र, विष्णुपुर के सौजन्य से किसान पाठशाला का आयोजन किया गया.

By ALOK KUMAR | November 23, 2025 9:57 PM

मटिहानी. आत्मा बेगूसराय और मक्का अनुसंधान एवं बीज उत्पादन केंद्र, विष्णुपुर के सौजन्य से किसान पाठशाला का आयोजन किया गया. इस आयोजन के दौरान मटिहानी प्रखंड क्षेत्र के सोनापुर पंचायत में ””शंकर मक्का बीज उत्पादन तकनीक”” विषय पर प्रथम सत्र का आयोजन हुआ. इस सत्र में प्रधान वैज्ञानिक डॉ चिक्कपा करजनी और डॉ चंद्रमोहन ने किसानों को महत्वपूर्ण जानकारी दी उन्होंने मक्का की किस्म आइएमएच 224 की बोआई के बारे में बताया. इस किस्म के बीज उत्पादन के विशेष उद्देश्य के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया. कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार ने किया. इस किसान पाठशाला में आत्मा मटिहानी से प्रखंड तकनीकी प्रबंधक खुशबू कुमारी, आरती कुमारी, प्रखंड सहायक तकनीकी प्रबंधक दीप भास्कर उपस्थित रहे. प्रशिक्षणार्थी के रूप में किसान रणजीत कुमार, प्रवीण कुमार, पप्पू सिंह, मंटु सिंह, रामविलास सिंह, रामदेव यादव सहित अन्य किसानों ने भाग लिया और नयी तकनीक सीखी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है