बूढ़ी गंडक नदी में डूबे दो छात्रों का शव बरामद

मां सरस्वती की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान बरियारपुर पश्चिमी गांव के निकट बूढ़ी गंडक नदी के रामघाट में शनिवार की शाम नाव पलटने से नदी में डूबे दो छात्रों का शव बरामद कर लिया गया है.

खोदावंदपुर. मां सरस्वती की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान बरियारपुर पश्चिमी गांव के निकट बूढ़ी गंडक नदी के रामघाट में शनिवार की शाम नाव पलटने से नदी में डूबे दो छात्रों का शव बरामद कर लिया गया है. नदी से निकले शवों की पहचान बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड 10 निवासी स्व शत्रुघ्न चौधरी के 21 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार व फफौत पंचायत के वार्ड-6 निवासी रामबालक महतो के 17 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार के रूप में की गयी. नदी से शव निकलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया. मिली जानकारी के अनुसार, मृत आदित्य कुमार अपने पांच भाइयों में सबसे छोटा था. उसकी असामयिक मौत पर उसकी मां दुर्गा चौधरी व भाइयों अनिल उर्फ ललटू चौधरी, सुनील कुमार, अमित कुमार और दीपक कुमार का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं इस घटना में दूसरे मृतक कृष्ण कुमार अपने तीन भाइयों व एक बहन में दूसरे स्थान पर था. कृष्ण कुमार की मौत से उसकी वृद्ध दादी चंपा देवी, मां गीता देवी, भाइयों ललित कुमार, आकाश कुमार व बहन राज नंदनी कुमारी के करुण क्रंदन से पूरा वातावरण गमगीन हो गया है. नदी में शव मिलने की सूचना पर पहुंचे अंचल अधिकारी प्रीति कुमारी, थानाध्यक्ष चंदन कुमार, पुअनि अख्तर हुसैन, राजस्व कर्मचारी कुंदन कुमार, उपप्रमुख नरेश पासवान, पूर्व मुखिया टिंकू राय, समाजसेवी राम गुलजार महतो, राम नारायण महतो, शंभू कुमार सहित अनेक लोगों ने मृतकों के परिजनों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की और स्थानीय पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर दोनों मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए रविवार को सदर अस्पताल, बेगूसराय भेज दिया. इस घटना को लेकर बरियारपुर पश्चिमी व फफौत गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By MANISH KUMAR

MANISH KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >