खोदावंदपुर. फफौत पंचायत के चकवा गांव स्थित वार्ड-13 में खेल मैदान परिसर में मनरेगा से लगाये गये 60 हरे पौधों को किसी शरारती तत्वों ने बीती रात्रि धारदार हथियार से काटकर क्षतिग्रस्त कर दिया. पौधाें की देखरेख करने वाली स्थानीय महिला के द्वारा इस घटना की सूचना दिये जाने पर यह मामला सामने आया है. फफौत पंचायत की पंचायत समिति सदस्य मालती देवी के प्रतिनिधि वरुण कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में मनरेगा से यह पौधा लगाया गया था, जिसकी देखरेख के लिए चकवा गांव की दो महिलाओं को लगाया गया था. उन्होंने बताया कि किसी अज्ञात शरारती तत्वों ने 60 हरे पौधों को जान बूझकर काट दिया है. उन्होंने बताया कि ये पौधे करीब छह महीने पहले लगाये गये थे. चकवा खेल मैदान में हरे पौधों को असामाजिक तत्वों द्वारा शनिवार की बीती रात काट दिये जाने की सूचना पर दर्जनों ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
