लॉकडाउन में फंसे महाराष्ट्र के लोगों के बीच खाद्यान्न सामग्री बांटे गये

खोदावंदपुर : प्रखंड क्षेत्र के दौलतपुर कोठी की जमीन में अस्थायी बसे महाराष्ट्र के कई परिवारों के बीच प्रखंड प्रमुख अंजना कुमारी ने खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया. बताते चलें कि दौलतपुर कोठी की जमीन में अस्थायी बसे महाराष्ट्र के लोगों ने यहां प्रत्येक वर्ष पूजा -पाठ करने के लिए आते हैं. और एक-दो माह […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2020 2:23 AM

खोदावंदपुर : प्रखंड क्षेत्र के दौलतपुर कोठी की जमीन में अस्थायी बसे महाराष्ट्र के कई परिवारों के बीच प्रखंड प्रमुख अंजना कुमारी ने खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया. बताते चलें कि दौलतपुर कोठी की जमीन में अस्थायी बसे महाराष्ट्र के लोगों ने यहां प्रत्येक वर्ष पूजा -पाठ करने के लिए आते हैं. और एक-दो माह रहकर क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय चौक, बाड़ा, दौलतपुर पेट्रोल पंप चौक सहित अनेक जगहों पर पॉलिथीन चादर से झोपड़ी खड़ा कर उसमें आयुर्वेदिक दवा बेचने का कार्य करते हैं. वे लोग अपने घर जाने वाले ही थे. इसी बीच वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया.

जिससे वे लोग घर नहीं जा सके. महाराष्ट्र के नेवल सिंह, शेर सिंह, राम सिंह, बृजलाल सिंह, रामलाल सिंह, काले, भूपेंद्र सिंह सहित अनेक लोगों ने बताया कि वे लोग आयुर्वेदिक दवा बेचने का कार्य करते हैं. लॉकडाउन को लेकर प्रशासन से दवा बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया. उन्होंने बताया कि जो भी रुपये दवा बेचकर रखे थे. वो रुपये 18 दिनों के लॉकडाउन में खर्च हो गया. कुछ कर्ज उधार लेकर राशन व सब्जी खरीद कर खाना बनाकर खाते थे. वो भी खत्म हो गया. तब जाकर इसकी सूचना पंचायत के जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों को दी. स्थानीय लोगों ने उनकी समस्याओं से प्रखंड प्रमुख व खोदावंदपुर प्रशासन को अवगत कराया. सूचना मिलते ही प्रखंड प्रमुख अंजना कुमारी ने दौलतपुर कोठी पहुंच कर महाराष्ट्र के लोगों से बातचीत की और प्रत्येक परिवार के बीच 15 किलो गेहूं और 10 किलो चावल का वितरण किया. मौके पर सागी के पूर्व मुखिया नरेश पासवान, दौलतपुर के पूर्व मुखिया बाबू प्रसाद यादव, विजय कुमार महतो, राजीव कुमार रंजन, बादल, राजू सहित अनेक लोग मौजूद थे.