पीजी एथलेटिक्स टीम ने यूआर काॅलेज टीम को आठ विकेटों से हराया

रविवार को एपीएसएम कॉलेज बरौनी के मैदान पर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता पुरुष 2025-26 के दूसरे दिन पहला मैच में यूआर कॉलेज रोसरा एवं बीएमए कॉलेज बहेरी के बीच खेला गया.

By MANISH KUMAR | December 21, 2025 9:44 PM

बरौनी. रविवार को एपीएसएम कॉलेज बरौनी के मैदान पर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता पुरुष 2025-26 के दूसरे दिन पहला मैच में यूआर कॉलेज रोसरा एवं बीएमए कॉलेज बहेरी के बीच खेला गया. बहेरी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 87 रन बनाया. जवाब में यूआर कॉलेज रोसरा की टीम ने 8.4 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया. वहीं दूसरे मुकाबले में पीजी एथलेटिक्स की टीम और आरएन कॉलेज पंडौल का सामना हुआ. जिसमें पीजी एथलेटिक्स की टीम ने निर्धारित 39 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए महज चार ओवरों में विजय प्राप्त कर लिया. इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए पंडोल की पूरी टीम 38 रन पर ही ऑलआउट हो गई. तीसरे मुकाबले में आरके लॉ कॉलेज बेगूसराय के खिलाड़ियों के उपस्थित नहीं होने के कारण बीआरबी कॉलेज समस्तीपुर को वाक ओवर मिला. वहीं चौथा मुकाबला प्रतियोगिता के लिए निर्णायक साबित हुआ जहां पीजी एथलेटिक्स टीम का सामना यूआर कॉलेज रोसड़ा से हुआ. जिसमें रोसड़ा की टीम ने टॉस जीतकर निर्धारित 10 ओवर में 107 रन बनाये. जवाब में पीजी एथलेटिक्स की टीम ने 9.3 ओवरों में ही दो विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर प्रतियोगिता के अगले चरण में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया. आज मेजबान टीम में एपीएसएम कॉलेज बरौनी का मुकाबला बीआरबी कॉलेज समस्तीपुर से होगा. उक्त प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय की ओर से मनीष राज तकनीकी पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहे. चयन समिति के सदस्यों में अजित कुमार, सुजीत ठाकुर, आर अंकुर एवं सुशील यादव की अहम भूमिका रही. महाविद्यालय आयोजन समिति में डॉ नंदकिशोर पंडित एवं डॉ श्रवण कुमार की अहम एवं उल्लेखनीय भूमिका रही. इस अवसर पर महाविद्यालय की ओर से डॉ सुशील कुमार, डॉ विकास कुमार सोनू, डॉ मोहन कुमार एवं चंदन कुमार आदि लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है