परीक्षा देकर लौटने के दौरान बाइक में ट्रक ने मारी टक्कर, युवक की मौत
नावकोठी पंचायत के रंजन पोद्दार के 18 वर्षीय पुत्र रामकृष्ण सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उसका इलाज के दौरान शनिवार की रात मौत हो गयी.
नावकोठी. नावकोठी पंचायत के रंजन पोद्दार के 18 वर्षीय पुत्र रामकृष्ण सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उसका इलाज के दौरान शनिवार की रात मौत हो गयी. इस दर्दनाक घटना से पूरे नावकोठी क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है. मृतक छात्र रामकृष्ण अलौली में अपने संबंधी के यहां रहकर पढ़ाई करता था और पढ़ाई में काफी मेधावी था. जानकारी के अनुसार राम कृष्ण कुशेश्वर प्रखंड के तैगच्छा से ग्यारहवीं की परीक्षा देकर बाइक से अलौली लौट रहा था. उसके साथ अलौली थाना क्षेत्र के संझौती गांव निवासी पंकज यादव का पुत्र आयुष कुमार भी सवार था. इसी दौरान अलौली थाना क्षेत्र के मेघौना स्थित लक्षमिनिया पोखर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी.टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए बेगूसराय स्थित एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया.जहां इलाज के दौरान राम कृष्ण ने दम तोड़ दिया. वहीं आयुष कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जारी है. राम कृष्ण की मौत की खबर मिलते ही नावकोठी में मातम पसर गया.परिजनों में कोहराम मच गया.घर में चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया.मृतक के पिता रंजन पोद्दार अपने बेटे की तस्वीर से लिपटकर दहाड़ मारकर रोते रहे. उन्होंने कहा कि बेटे से उन्हें काफी उम्मीदें थीं, वह पढ़-लिखकर परिवार और समाज का नाम रोशन करना चाहता था,लेकिन एक हादसे ने सारे सपनों को चकनाचूर कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर आसपास के लोग और रिश्तेदार मृतक के घर पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट कर रहे हैं. वहीं स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने तथा दुर्घटना में शामिल ट्रक चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
