मुखिया संघ की बैठक में पंचायत के विकास के लिए बनायी गयी रणनीति

प्रखंड मुख्यालय नावकोठी में प्रखंड मुखिया संघ की बैठक रविवार को आयोजित की गयी.

By MANISH KUMAR | December 21, 2025 9:57 PM

नावकोठी. प्रखंड मुख्यालय नावकोठी में प्रखंड मुखिया संघ की बैठक रविवार को आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सह मुखिया संघ के जिला महासचिव राष्ट्रपति कुमार ने की. उन्होंने बताया कि आगामी सप्ताह जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के नावकोठी दौरा से पूर्व सभी पंचायत के मुखिया के द्वारा गहन विचार विमर्श के उपरांत विस्तृत रोड मैप तैयार कराया गया. इससे संबंधित स्मार जिला पदाधिकारी को सौंपा जायेगा. बैठक में प्रखंड के चहुंमुखी विकास के लिए सभी मुखिया संकल्पित हैं. मुखिया को जनता ने जनादेश दिया है. इसके तहत शिक्षा स्वास्थ्य यातायात एवं कानून व्यवस्था सहित ज्वलंत मुद्दे के प्रति सजग रहते हुए निर्णायक भूमिका निभाने की जिम्मेदारी सौंपी है. हसनपुर बागर के मुखिया विजय कुमार पासवान ने बताया कि लंबे समय से विष्णुपुर-चकमुजफ्फर मोइन जो मीठे जल का प्राकृतिक झील है. पर्यटन एवं खेल सहित युवा एवं संस्कृति मंत्रालय के लिए एक बेहतरीन प्रोजेक्ट के रूप में विकसित किया जा सकता है. सरकार चाहे तो इसे पिकनिक स्पॉट एवं मत्स्य अनुसंधान केंद्र या तैराकी प्रशिक्षण केंद्र के रूप में विकसित कर रोजगार परक बना सकता है. डफरपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ईं रंजीत कुमार पमपम ने कहा के जल संसाधन विभाग के एनओसी के बावजूद महेशवारा से लेकर समसा बगरस तक बुढी गंडक नदी के बांध पर मिट्टी भराई एवं ईंट सोलिंग का कार्य किया जाना प्रस्तावित है, लेकिन मिट्टी के कटाई और ढुलाई पर सरकारी रोक के कारण क्षेत्र का ड्रीम प्रोजेक्ट पर ग्रहण लगा हुआ है. प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक भी अपने घर के निर्माण में पिलिंथ लेवल तक मिट्टी भरायी नहीं कर सकते. इसके कारण क्षेत्र के लोगों में जनाक्रोश देखा जा रहा. रजाकपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार पासवान ने बताया कि बिजली उपभोक्ताओं को राजनीतिक षड्यंत्र के तहत बिजली विभाग के कर्मियों के द्वारा अनावश्यक मुकदमे किये जाने की निंदा की तथा पदाधिकारी को सुशासन कायम करने एवं जनप्रतिनिधियों के सुझावों को अमली जामा पहनने का भी अपील की. इस अवसर पर जिप प्रतिनिधि डाॅ राजेन्द्र शर्मा, पहसारा पूर्वी के मुखिया दिनेश यादव, पहसारा पश्चिम के मुखिया प्रतिनिधि रामनाथ सिंह उर्फ बुडुल सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है