चूल्हे की चिंगारी से खपड़ैल घर में लगी आग, हजारों का सामान जलकर राख
वीरपुर प्रखंड के नौला गांव के वार्ड संख्या 10 में रविवार की दोपहर खाना बनाने के दौरान चूल्हे से उड़ी चिंगारी से एक खपरैल घर में आग लग गई.
वीरपुर. वीरपुर प्रखंड के नौला गांव के वार्ड संख्या 10 में रविवार की दोपहर खाना बनाने के दौरान चूल्हे से उड़ी चिंगारी से एक खपरैल घर में आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि घर में रखा अनाज, बर्तन, कपड़े सहित सारा सामान जलकर राख हो गया. इस अगलगी की घटना में पीड़ित परिवार को तीस हजार रुपये से अधिक की क्षति हुई है. घटना नौला वार्ड संख्या 10 निवासी संतोष कुमार के घर में हुई. अग्नि पीड़ित ने बताया कि घटना के समय वे घर से बाहर खेत में काम कर रहे थे. इसी दौरान पड़ोसियों ने सूचना दी कि उनके घर में अचानक आग लग गई है. सूचना मिलते ही जब वे घर पहुंचे, तब तक खपरैल घर सहित उसमें रखा सारा सामान जल चुका था. स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरा घर राख में तब्दील हो चुका था. घटना की सूचना मिलते ही सामाजिक कार्यकर्ता अजीत कुमार, वार्ड प्रतिनिधि सिप्पू कुमार सिंह सहित अन्य लोगों ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर ढांढस बंधाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
