बाइक और स्कूली बस के बीच टक्कर में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत
थाना क्षेत्र के मुंगेर-खगड़िया एनएच- 333 बी सड़क पर शनिवार को बाइक और स्कूली बस के बीच भीषण टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी, जबकि स्कूल बस में सवार एक बच्चा भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
साहेबपुरकमाल. थाना क्षेत्र के मुंगेर-खगड़िया एनएच- 333 बी सड़क पर शनिवार को बाइक और स्कूली बस के बीच भीषण टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी, जबकि स्कूल बस में सवार एक बच्चा भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मृतक की पहचान लखीसराय जिला के कवैया थाना क्षेत्र के नया टोला हसनपुर निवासी रामचरित्र सिंह के 28 वर्षीय पुत्र बलराम प्रसाद के रूप में हुई है. जबकि घायल बच्चे की पहचान शालिग्रामी निवासी देश गौरव के पुत्र तनिष्क आनंद के रूप में हुई है. घायल का इलाज बेगूसराय में चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि मृतक शनिवार को अपने घर से निजी बुलेट गाड़ी से मुंगेर पुल के रास्ते खगड़िया जिला के रहीमपुर गांव स्थित ससुराल जा रहा था.जब वह एन एच 333बी सड़क पर रघुनाथपुर नवटोलिया गांव के सामने पहुंचा तो विपरीत दिशा से बच्चों को लेकर आ रही स्कूल बस मैजिक गाड़ी से भीषण टक्कर हो गयी. टक्कर के बाद बाइक का परखच्चा उड़ गया और बाइक सवार युवक भी बुरी तरह से घायल हो गया. कुछ देर बाद जब समाजसेवी कुरहा निवासी सम्मी यादव को घटना की जानकारी हुई तो वह तुरत घटना स्थल पर पहुंचकर थाना को सूचना दी और मौके पर पहुंचे 112 नंबर की पुलिस गाड़ी पर लादकर उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके पास मौजूद मोबाइल से उसके परिजन को जब घटना की सूचना दी गयी, तो उसके ससुराल रहीमपुर से पत्नी सहित अन्य लोग भी पहुंच गये. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया और स्कूल बस को भी कब्जे में लेकर जांच में जुट गयी है. मौके पर मौजूद परिजनों ने बताया कि बलराम कुमार की चेन्नई में कपड़ा का व्यवसाय है और वे वहीं रहते थे. छठ पर्व में पत्नी के साथ वह घर आया था. उनका साला की बिहार पुलिस में नौकरी होने पर उसकी पत्नी छठ के बाद भाई से मिलने मायके रहीमपुर गयी थी. पत्नी के मायके में रहने की वजह से वह शनिवार को बाइक से ससुराल जा रहा था और हादसा का शिकार हो गया. लोगों ने बताया कि उसकी शादी करीब पांच वर्ष पहले हुई थी. उसे दो छोटे छोटे बच्चे भी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
