10 किलो गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कार व दो मोबाइल जब्त
एफसीआइ थाने की पुलिस ने दस किलो गांजा जब्त किया है और इस मामले में संलिप्त दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
बीहट. एफसीआइ थाने की पुलिस ने दस किलो गांजा जब्त किया है और इस मामले में संलिप्त दो लोगों को गिरफ्तार किया है. एफसीआइ थानाध्यक्ष विनीत कुमार ने बताया कि एक सूचना के आधार पर उक्त कार्रवाई की गयी. उन्होंने बताया कि मंगलवार की शाम फर्टिलाइजर रेलवे केबिन के पास ओवरब्रिज के नीचे एनएच-31 पर वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही थी. उसी दौरान बीहट से सिमरिया की ओर जा रहा एक आल्टो कार बीआर53जे/5240 को रोका गया. उसके अंदर बैठे दो लोगों से पूछताछ और कार की तलाशी ली गयी तो झोला में रखा दो पैकेट में 10 किलो गांजा बरामद किया गया. गिरफ्तार दोनों गांजा तस्कर की पहचान लखीसराय थाना क्षेत्र के अमराहा,किसनपुर निवासी इंद्रदेव यादव के 23 वर्षीय पुत्र वीर अभिमन्यु और सुनील यादव के 22 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार के रूप में की गयी है. पुलिस ने दो मोबाइल और कार को जब्त को भी जब्त कर लिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि एफसीआइ कांड संख्या-87/25 के तहत मामला दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है. जानकारी के अनुसार जब्त की गयी खेप का बाजार मूल्य एक लाख रुपये से अधिक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
