योजना में शामिल साधनों के बारे में लाभार्थियों को दें सही जानकारी : सीएस

सदर अस्पताल के सभागार में बुधवार को परिवार नियोजन संबंधी योजनाओं एवं संबंधित प्रोत्साहन राशि गर्भनिरोधक के विभिन्न साधनों पर नव पदस्थापित सीएचओ का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By MANISH KUMAR | December 17, 2025 9:26 PM

बेगूसराय. सदर अस्पताल के सभागार में बुधवार को परिवार नियोजन संबंधी योजनाओं एवं संबंधित प्रोत्साहन राशि गर्भनिरोधक के विभिन्न साधनों पर नव पदस्थापित सीएचओ का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार ने की. उन्मूखीकरण में सर्व प्रथम परिवार नियोजन क्या है इसकी आवश्यकता एवं परिवार नियोजन में परामर्श के संबंध में सभी प्रतिभागियों को बताया गया. परिवार नियोजन के उपलब्ध साधनो, योजनाओं एवं योजनाओं के उपलब्ध कराये जाने वाले प्रोत्साहन राशि के संबंध में भी चर्चा की गई. सभी प्रतिभागियों को उतप्रेरक, लाभार्थि एवं सेवाप्रदाताओं को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि के संबंध में बताया गया. सिविल सर्जन ने कहा कि परिवार नियोजन साधनों के सहप्रभाव के संबंध में भी बताया गया कि परामर्श के समय लाभार्थियों को साधनों के सहप्रभाव के संबंध में विस्तार से जानकारी दे. डीपीएम मो नसीम रजी के द्वारा अंतरा एवं आइयूसीडी पर विशेष ध्यान दिये जाने के लिए सभी सीएचओ को कहा. डॉ अशोक कुमार सिविल सर्जन बेगूसराय के द्वारा बताया गया कि परिवार नियोजन साधनो के नियमित उपयोग पर विशेष ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है. इसे सीएचओ के द्वारा फॉलोअप के माध्यम से पूर्ण किया जा सकता है. सभी प्रतिभागियों को परिवार नियोजन साधनो का प्रत्येक माह पोर्टल पर मांग एवं लाभार्थी को पोर्टल के माध्यम से दिए जाने के लिए भी जानकारी दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है