शिक्षा और रोजगार के समन्वय से ही देश का विकास संभव : प्रो कमलेश
आरसीएस कॉलेज मंझौल में बुधवार को रोजगार मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
मंझौल/चेरियाबरियारपुर. आरसीएस कॉलेज मंझौल में बुधवार को रोजगार मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. कमलेश कुमार ने की. जानकारी के अनुसार उक्त कार्यक्रम बीओपीटीइआर शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य ने कहा शिक्षा और रोजगार के समन्वय से ही देश का विकास संभव हो सकेगा. तथा हमारा देश विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में अपने आपको स्थापित करेगा. यह सरकार का कार्यक्रम आने वाले समय में युवा छात्र-छात्राओं की दशा और दिशा बदलने में मिल का पत्थर साबित होगा. सरकार का यह कार्यक्रम अति प्रशंसनीय है. वहीं विशेष कार्यकारी अखिलेश कुमार ने सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम से उपस्थित छात्र-छात्राओं को अवगत कराया. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत चयनित छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण के साथ साथ छात्रवृत्ति भी उपलब्ध करायी जायेगी. यह प्रशिक्षण अवधि 01 वर्ष की होगी. तथा प्रशिक्षण उपरांत उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में सेवा और रोजगार के विशेष अवसर उपलब्ध होंगे. कार्यक्रम का संचालन भौतिकी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर सौरभ कुमार ने की. इस दौरान उन्होंने छात्र छात्राओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि छात्र हीत में आगे भी इस तरह के कार्यक्रम होते रहेंगे. मौके पर दर्जनों छात्र छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
