निगम क्षेत्र में क्रियान्वित योजनाओं की महापौर ने की समीक्षा
नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत क्रियान्वित योजना सहित अन्य विभिन्न कार्यों की समीक्षा बुधवार को महापौर के कार्यालय प्रकोष्ठ में की गयी.
बेगूसराय. नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत क्रियान्वित योजना सहित अन्य विभिन्न कार्यों की समीक्षा बुधवार को महापौर के कार्यालय प्रकोष्ठ में की गयी. बैठक की अध्यक्षता महापौर पिंकी देवी ने की. बैठक में विस्तृत रूप से वार्डवार योजनाओं की समीक्षा की गयी. इसके अतिरिक्त सबके लिए आवास, राजस्व संग्रहण, साफ-सफाई आदि कार्यों की भी समीक्षा की गयी. बार-बार निर्देशित किये जाने के बावजूद अभियंताओं के द्वारा कार्यशैली में सुधार नहीं लाने पर नाराजगी व्यक्त की गयी. उपस्थित कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता को कार्य में प्रगति लाकर अविलंब पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया. साथ ही कार्य प्रारंभ नहीं करने वाले अथवा पूर्ण नहीं करने वाले संवेदकों को नोटिस करने का निर्देश दिया गया. बैठक में जहां भी क्षतिग्रस्त ढ़क्कन हैं, उसकी सूची बनाकर प्रस्ताव तैयार उपस्थापित करने का निर्देश दिया गया. नौलखा रोड में बुडको द्वारा कराये गये नाला को मरम्मति कराने का निर्देश दिया गया. जल-जमाव वाले क्षेत्रों में एजेंसी चयन कर प्रस्ताव कराने का निदेश दिया गया. साथ ही बैठक में पानी का अनाधिकृत रूप से व्यवसाय करने वाले व्यक्तियों की सूची बनाकर कार्यालय में जमा कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में नगर आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर उप नगर आयुक्त ओसामा इब्न मंसूर, नगर प्रबंधक राजीव रंजन सिंह एवं अभय कुमार निराला, कार्यपालक अभियंता, सभी सहायक अभियंता एवं सभी कनीय अभियंता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
