सड़क निर्माण में हुई गड़बड़ी में सुधार करने का मैनेजर व संवेदक को दिया गया निर्देश
नगर परिषद कार्यालय के सभागार में मंगलवार की शाम एक बैठक आयोजित की गयी. जिस बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद मो जमाल उद्दीन ने किया.
बलिया. नगर परिषद कार्यालय के सभागार में मंगलवार की शाम एक बैठक आयोजित की गयी. जिस बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद मो जमाल उद्दीन ने किया. बैठक में नगर परिषद अंतर्गत विधायक निधि से हो रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता पर विचार-विमर्श किया गया. साथ ही नगर परिषद क्षेत्र के पटेल चौक से स्टेशन रोड तक बुडको के द्वारा कराये जा रहे सड़क निर्माण एवं डिवाइडर के कार्य में हो रही लापरवाही एवं किये गये कार्य की गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल को गंभीरता से लेते हुये मुख्य पार्षद मो जमाल उद्दीन एवं स्थानीय विधायक सतानंद संबुद्ध उर्फ ललन यादव ने बैठक में मौजूद लोगों से विचार-विमर्श किया. साथ ही निर्माणधीन सड़क एवं डिवाइडर की गुणवत्ता पर उठे सवालों को लेकर बुडको के प्रोजेक्ट मैनेजर से पूछताछ भी की गयी. जिस मामले में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर मौके पर ही मैनेजर एवं संवेदक को निर्माण कार्य में हुई लापरवाही को सुधार करने एवं एस्टीमेट के अनुसार काम करने का निर्देश दिया गया. एसडीएम तरणिजा ने सड़क के बीच बनाये गये टेढ़े-मेढ़े डिवाइडर को सही करने का एवं सड़क के बगल में बिजली के खंभे को डिवाइडर के बीच में लाने का निर्देश बिजली विभाग के अधिकारियों को दिया. उन्होंने कहा कि पटेल चौक से स्टेशन चौक के बीच दो पेड़ को बन विभाग को एनओसी के लिये पत्र भेज दिये गये हैं. स्वीकृति मिलते ही नगर परिषद के द्वारा पेड़ को हटाने का काम शुरू कर दिया जायेगा. बताया जाता है कि बलिया बाजार के पटेल चौक से लेकर स्टेशन चौक तक सड़क निर्माण एवं डिवाइडर निर्माण कार्य चल रहे हैं. जिसमें संवेदक द्वारा डिवाइडर को तो टेढा़ मेढा़ बना ही दिया गया है. साथ ही निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर भी सवाल उठाये जा रहे हैं. बैठक में नगर कार्यपालक पदाधिकारी सहित कई वार्ड पार्षद मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
