आपका शहर-आपकी बात कार्यक्रम में 406 आवेदन आये

नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या-तीन में आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया.

By MANISH KUMAR | April 30, 2025 10:09 PM

बेगूसराय. नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या-तीन में आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया. उक्त कार्यक्रम में वार्ड के स्थानीय व्यक्तियों के द्वारा 1184 समस्याओं से संबंधित कुल 406 आवेदन प्राप्त हुए. जिसका निराकरण नगर निगम के द्वारा संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर कराया जायेगा. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित 310, शौचालय से संबंधित 266, जलापूर्त्ति हेतु 216, राशन कार्ड के लिए 116, सामाजिक सुरक्षा पेंशन हेतु 60, पथ एवं नाला निर्माण हेतु 106, स्ट्रीट लाईट से संबंधित 34, आयुष्मान कार्ड हेतु 34, जल जमाव की समस्या से संबंधित 20, सिवरेज से संबंधित 4, जन्म एवं मृत्यु से संबंधित 02 एवं अन्य समस्याओं से संबंधित 16 आवेदन पत्र प्राप्त हुए. विभागीय निदेश के आलोक में उक्त आयोजित कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में नागरिकों को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतु आम नागरिकों से उनका मंतव्य प्राप्त करना है.

नगर निगम क्षेत्र के वार्ड-तीन में हुआ कार्यक्रम

उक्त कार्यक्रम में नागरिक सुविधाओं यथा- आवास, पथ नाला, पार्क, स्ट्रीट लाईट अधिष्ठापन एवं उन्नयन हेतु आमजनों से उनकी समस्याओं को सुनना तथा आवेदन प्राप्त कर निराकरण कराया जाना है. कार्यक्रम में मटिहानी विधायक-सह-सचेतक सत्तारूढ़ दल राजकुमार सिंह, महापौर पिंकी देवी, उप महापौर अनिता देवी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी रंजीत कुमार, पूर्व महापौर संजय कुमार, वार्ड संख्या-03 की पार्षद गुलशन खातुन, वार्ड संख्या-33 के पार्षद उमेश राय, नगर प्रबंधक राजीव रंजन सिंह, सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी श्री सूरज कुमार, सहायक नगर योजना पर्यवेक्षक अजीत कुमार गोंड, नगर मिशन प्रबंधन, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता सहित अन्य नगर निगम कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है