शिक्षकों को शिक्षण पद्धतियों को अपनाने व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के मिले टिप्स

प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में शनिवार को संकुलस्तरीय आवर्ती प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By MANISH KUMAR | January 10, 2026 10:12 PM

नावकोठी. प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में शनिवार को संकुलस्तरीय आवर्ती प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विष्णुपुर पंचायत के सैदपुर कॉम्प्लेक्स सेंटर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता संकुल समन्वयक रणधीर कुमार ने की. संचालन संकुल संचालक अभिषेक आनंद ने किया. प्रशिक्षण में वर्ग 1 से 5 के नामित शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया. कार्यक्रम में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, नवीन शिक्षण पद्धतियों व तकनीकी के उपयोग पर चर्चा की गयी. प्रशिक्षण में शिक्षकों को छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक कौशल और ज्ञान प्रदान किया गया. इस अवसर पर संकुल समन्वयक ने कहा कि शिक्षकों का प्रशिक्षण और विकास शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने शिक्षकों से नवीन शिक्षण पद्धतियों को अपनाने और छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने का टिप्स दिया. संकुल संचालक श्री आनंद ने बताया कि प्रत्येक शनिवार को अलग-अलग प्राइमरी, मिडिल एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. मौके पर अमित कुमार, अमन कुमार, धर्मेंद्र कुमार शर्मा, कमरे सालेह, आभा कुमारी, रूबी कुमारी, बबिता कुमारी, अब्दुल समद, सतीश कुमार यादव, देवेंद्र कुमार राय, मो महमूद, सुरभि शांडिल्य, कुमकुम कुमारी, रंजू कुमारी, मो अकबर हुसैन, अभिषेक कुमार, निशा भारती आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है