आयुष विभाग को अलग करने से देश व दुनिया में आयुर्वेद का तेजी से हुआ विकास : गिरिराज सिंह
राजकीय अयोध्या शिव कुमारी आयुर्वेद महाविद्यालय सह चिकित्सालय में पूर्ववर्ती छात्र समिति द्वारा आयुर्कोन-2026 सह दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार शनिवार से शुरू हुआ.
बेगूसराय. राजकीय अयोध्या शिव कुमारी आयुर्वेद महाविद्यालय सह चिकित्सालय में पूर्ववर्ती छात्र समिति द्वारा आयुर्कोन-2026 सह दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार शनिवार से शुरू हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह व बिहार सरकार के गन्ना उद्योग मंत्री संजय पासवान व महाविद्यालय के प्राचार्य एवं समिति संरक्षक डॉ श्रीनिवास त्रिपाठी ने आयुर्वेद के प्रवर्तक भगवान धन्वंतरि की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि आयुष विभाग को अलग करने से देश व दुनिया में आयुर्वेद का तेजी से विकास हुआ. आज पूरी दुनिया योग को अपना रही है. आयुर्वेद औषधि जब पुड़िया से पैकेजिंग व ब्रांडिंग के रूप में विकसित हुआ, तो आज आयुर्वेद पूरी दुनिया में स्थापित हो गया. आयुर्वेद के विकास में प्रधानमंत्री मोदी ने जो मिसाल कायम किया है, वह ऐतिहासिक है. इस अवसर पर पूरे राज्य से आये 70 चिकित्सकों को आयुर्वेद गौरव सम्मान, साथ ही नौ चिकित्सकों को लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया. सभी सम्मानित चिकित्सकों को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंट की गयी. प्राचार्य श्रीनिवास त्रिपाठी ने सभी आगत अतिथियों को स्वागत किया. मौके पर राज्य के विभिन्न जिलों से काफी संख्या में चिकित्सक पहुंचे थे. इस अवसर पर अध्यक्ष डॉक्टर लाल कौशल कुमार एवं सचिव डॉ दिलीप कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि आयुर्कोन-2026 के नाम से आयोजित इस सेमिनार एवं एलुमिनाई मीट में देश के नामी-गिरामी विख्यात विद्वान हिस्सा लेने पहुंचे हैं, इसका प्रथम वैज्ञानिक सत्र शनिवार को शुरू हुआ है, जो देर रात तक चलेगा. रविवार को देर रात समापन होगी. इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के विद्वान बीके द्विवेदी शामिल हो रहे हैं. उन्होंने बताया इस सेमिनार में काशी हिंदू विश्वविद्यालय बनारस के डॉ एसजे गुप्ता एवं डॉ अनुराधा राय तथा एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ शिल्पी गुप्ता शामिल हैं. दो दिनों तक चलने वाले इस समारोह में 200 चिकित्सकों के भाग लेने की संभावना है. इस आयोजन के मुख्य सलाहकार पूर्व प्राचार्य डॉक्टर उमाशंकर चतुर्वेदी, डॉक्टर जीपी शुक्ला, डॉ ओम प्रकाश सिंह, डॉक्टर अखिलेश प्रसाद सिंह, डॉ अखिलेश जायसवाल एवं डॉक्टर शशिकांत चतुर्वेदी हैं. वैज्ञानिक सत्रों का संचालन डॉक्टर मुन्ना कुमार एवं उनकी टीम कर रहे हैं. डॉक्टर किश्वर सुल्ताना इस आयोजन समिति की सह अध्यक्ष हैं तथा इस आयोजन के सह आयोजक सचिव डॉ अनिल कुमार डॉ प्रमोद कुमार, डॉ राम नंदन साहनी, डॉक्टर लाल कौशल कुमार एवं डॉ राजीव कुमार शर्मा है. आयोजन समिति में अन्य लोगों के अलावा डॉ इंदु कुमारी, डॉ ओमप्रकाश द्विवेदी, डॉ शंभू कुमार, डॉ संतोष कुमार सिंह, डॉ मुकेश कुमार, डॉ दिनेश कुमार, डॉ आनंद मिश्रा, डॉ प्रदीप कुमार वर्मा, डॉ सुल्ताना परवीन, डाॅ सुशांत कुमार पांडे, डॉ नंद कुमार साहनी, डॉ आरती त्रिपाठी, डॉ मनीष कुमार आलोक, डॉ अमलेश कुमार, डॉ संदीप गुप्ता, डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह, डॉ माधुरी कुमारी एवं डॉ उर्वशी सिन्हा समेत अन्य चिकित्सक डॉ शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
