मुंगेर ने सनहा को नौ विकेट से हराकर अगले राउंड में किया प्रवेश
प्रखंड क्षेत्र के मां जानकी ठाकुरबाड़ी मैदान समस्तीपुर में सात दिवसीय जय मां शारदे क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ.
साहेबपुरकमाल. प्रखंड क्षेत्र के मां जानकी ठाकुरबाड़ी मैदान समस्तीपुर में सात दिवसीय जय मां शारदे क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ. समस्तीपुर पंचायत का मुखिया संजय यादव, सरपंच मनोज सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच मुंगेर जिला के बहादुर नगर और सनहा टीम के बीच खेला गया. जिसमें मुंगेर ने सनहा को नौ विकेट से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया. मैन ऑफ द मैच का खिताब मुंगेर के खिलाड़ी रॉकी को दिया गया. उसने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 95 रन बनाकर नाबाद रहा. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनहा की टीम सात विकेट खोकर 155 रन बनाया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंगेर की टीम ने मात्र एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया. मुंगेर की ओर से दयाराम ने तीन विकेट चटकाया. मैच में रेफरी की भूमिका में ब्रेन लाला और विकास कुमार ने निभाया. मौके पर आयोजक अंकित कुमार, मुखिया संजय यादव, सरपंच मनोज सिंह, शुभ मंगल महराज जी, अमरजीत कुमार, शशांक कुमार, राजकपूर, गौरव कुमार, युवाशक्ति समाजसेवी सम्मी यादव सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
