फाइनल मुकाबले में मुजफ्फरपुर ने दो विकेट से लखीसराय को हराया

रविवार को बरौनी एपीएसएम कॉलेज बरौनी के मैदान में राजवाड़ा क्रिकेट क्लब के द्वारा नौ दिवसीय राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मुजफ्फरपुर और लखीसराय टीम के बीच खेला गया.

By MANISH KUMAR | January 11, 2026 9:52 PM

बरौनी. रविवार को बरौनी एपीएसएम कॉलेज बरौनी के मैदान में राजवाड़ा क्रिकेट क्लब के द्वारा नौ दिवसीय राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मुजफ्फरपुर और लखीसराय टीम के बीच खेला गया. लखीसराय की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और लखीसराय टीम 19.4 ओवर में 144 रन पर ऑल आउट हो गई. मुजफ्फरपुर टीम को जीत के लिए 145 रन चाहिए था और लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार खेल का प्रदर्शन कर मुजफ्फरपुर टीम ने अंतिम 20 वें ओवर के अंतिम गेंद पर छक्का मारकर मैच गीत लिया. बताते चलें कि अंतिम गेंद पर मुजफ्फरपुर टीम को 04रन जीत के लिए चाहिए थे. और इस तरह मुजफ्फरपुर टीम चैम्पियन बनी. फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ द मैच और सीरीज छोटू कुमार मुजफरपुर टीम के खिलाड़ी को दिया गया. बेस्ट बॉलर का पुरस्कार मुजफ्फरपुर टीम के खिलाड़ी आशुतोष कुमार को टूर्नामेंट में 9 विकेट लेने के लिए दिया गया. वहीं बेस्ट बैट्समैन लखीसराय के कप्तान निखिल और टूर्नामेंट के नो लुक शॉर्ट के अवॉर्ड भी निखिल को दिया गया. इससे पूर्व फाइनल मैच का विधिवत शुरूआत मुख्य अतिथि मटिहानी विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह, समाजसेवी कांग्रेस नेता संजय सिंह एवं राजद नेता हरिनंदन कुमार ने दोनों टीम के खिलाड़ी से परिचय प्राप्त कर किया. खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा खेल में असीम संभावनाएं हैं सिर्फ इमानदरी से मेहनते करने की आवश्यकता है और सफलता आपके पास होगा. पूरे मैच में मुख्य निर्णायक के रूप सुनील सूर्यवंशी और आनंद छोटे ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया. सभी मैच का लाइव प्रसारण यूट्यूब पर किया जा रहा है. मौके पर समाजसेवी फुलकुमार चौधरी, पार्षद दीपक कुमार, राहुल कुमार, पूर्व मुखिया राजीव कुमार एवं आयोजन समिति के आकाश कुमार, साकेत कुमार, नीशू कुमार, सन्नी कुमार, प्रिंस कुमार एवं पीयूष कुमार मौजूद थे. मौके पर सैकड़ों की संख्या में खेलप्रेमी और दर्शक मैदान पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है