समाज के हर वर्ग का विकास ही हमारा लक्ष्य
बेगूसराय : विजय दशमी के बाद भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री सह विधान पार्षद रजनीश कुमार ने जिले के सभी नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्षों एवं जिलाध्यक्षों का सम्मान समारोह आयोजित किया. इस अवसर पर सभी 34 मंडल अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, पूर्व विधायक सुरेंद्र मेहता, पूर्व मंत्री अशोक कुमार महतो, पूर्व विधायक तेघड़ा ललन कुंवर, डॉ सुरेश प्रसाद राय, […]
बेगूसराय : विजय दशमी के बाद भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री सह विधान पार्षद रजनीश कुमार ने जिले के सभी नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्षों एवं जिलाध्यक्षों का सम्मान समारोह आयोजित किया. इस अवसर पर सभी 34 मंडल अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, पूर्व विधायक सुरेंद्र मेहता, पूर्व मंत्री अशोक कुमार महतो, पूर्व विधायक तेघड़ा ललन कुंवर, डॉ सुरेश प्रसाद राय, पूर्व जिलाध्यक्ष महेश्वर सिंह बाबा, नीरज नवीन आदि उपस्थित थे.
अपने संबोधन में रजनीश कुमार ने कैलाशपति मिश्र का उदाहरण देते हुए कार्यकर्ताओं से आग्रह किया हमें भी पार्टी के निर्णय और कार्यक्रमों का अनुशासन के साथ अनुपालन करना चाहिए. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने अपने युवा मंडल टीम को आह्वान करते हुए कहा कि बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर पर पहली बार इस दल में सामाजिक न्याय की अवधारणा को मूर्तरूप दिया गया है. समाज के हर वर्ग का विकास और संगठन की मजबूती ही हमारा लक्ष्य है.
