Begusarai News : खोदावंदपुर में छात्रा ने घर में फंदे से लटक कर दी जान

सागी पंचायत के नुरुल्लाहपुर गांव में सोमवार की शाम एक छात्रा ने अपने घर में फंदे से लटक कर जान दे दी.

By SHAH ABID HUSSAIN | December 29, 2025 10:35 PM

खोदावंदपुर. सागी पंचायत के नुरुल्लाहपुर गांव में सोमवार की शाम एक छात्रा ने अपने घर में फंदे से लटक कर जान दे दी. मृतका की पहचान नुरुल्लाहपुर गांव स्थित वार्ड छह निवासी सुनील सहनी की 17 वर्षीया पुत्री रीना कुमारी के रूप में की गयी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, पुअनि अख्तर हुसैन, एएसआइ प्रवीण कुमार ने मृतका के शव को फंदे से उतार कर अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के समय परिवार के कोई सदस्य घर में मौजूद नहीं था. पड़ोस के लोगों ने बताया कि मृतका के दो भाई हैं. वह दो बहन थी, जिसमें मृतका बड़ी थी. पड़ोस के लोगों ने बताया कि मृतका के माता-पिता दिल्ली में एक चिमनी भट्ठा पर मजदूरी करते हैं. उन्हीं के साथ उनका छोटा बेटा अमन कुमार भी रहता है. तीनों लोग करीब दो महीना पहले ही अपने घर से दिल्ली गये थे, जबकि मृतका का बड़ा भाई अभिषेक कुमार तमिलनाडु में रहकर मजदूरी करता है. घर में रीना और उसकी छोटी बहन पिंकी ही रहती थी. दोनों बहन घर पर रहकर पढ़ाई करती थी. मृतका रीना उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बेगमपुर में 11 वर्ग की छात्रा थी. घटना के समय उसकी छोटी बहन भी अपने घर में नहीं थी. रीना ने अपने गले में दुपट्टा का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल करने में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है