Begusarai News : बखरी में पूजा सामग्री की दुकान में आग, 11 लाख का नुकसान
बखरी नगर क्षेत्र सेंट्रल बैंक के सामने लल्ला चित्रालय पूजा घर नामक दुकान में रविवार की देर रात आग लग गयी.
बखरी. बखरी नगर क्षेत्र सेंट्रल बैंक के सामने लल्ला चित्रालय पूजा घर नामक दुकान में रविवार की देर रात आग लग गयी. आग से दुकान में रखी पूजा सामग्री और सजावटी सामान सहित लगभग 11 लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी. स्थानीय लोगों और दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान के ऊपरी तल पर रखा अधिकांश सामान पूरी तरह नष्ट हो चुका था. प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, अपर थानाध्यक्ष पवन कुमार, एसआइ राजेंद्र राम और डायल-112 के यशवंत कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. दुकानदार बखरी निवासी मनोज कुमार के पुत्र सुशांत कुमार ने घटना के संबंध में थाना में आवेदन देकर आग लगने की जानकारी दी है. आग लगने की सूचना मिलते ही इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया और लोगों की भीड़ जमा हो गयी. दमकल विभाग की तत्परता से आग पर काबू पाया गया, जिससे आगे के नुकसान को रोका जा सका. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आग लगने के कारणों का विस्तृत पता लगाने में लगी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
