Begusarai News : बेंगलुरु में मजदूरी कर रहे युवक की छत से गिरकर मौत, पसरा मातम

बेंगलुरु में मजदूरी कर रहे बखरी के ध्यानचक्की गांव के भगवत कुमार उर्फ छोटू सहनी की छत से गिरकर रात्रि में मौत हो गयी.

By SHAH ABID HUSSAIN | December 29, 2025 10:39 PM

बखरी. बेंगलुरु में मजदूरी कर रहे बखरी के ध्यानचक्की गांव के भगवत कुमार उर्फ छोटू सहनी की छत से गिरकर रात्रि में मौत हो गयी. छोटू सहनी, जो लगभग 30 वर्षीय थे, बेंगलुरु के छज्जापुर में टाइल्स लगाने का काम करते थे. घटना के दौरान वह दो मंजिला इमारत की छत पर कार्यरत थे कि अचानक नीचे गिर गये और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. मृतक के बड़े भाई संतलाल सहनी ने दूरभाष पर परिजनों को हादसे की जानकारी दी, जिसके बाद घर में कोहराम मच गया. छोटू के साथ रहने वाले स्थानीय लोग और पड़ोसी भी तुरंत घटनास्थल से संपर्क कर दुख की इस खबर को साझा करने पहुंचे. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन गमगीन हो गये और पत्नी की चीख-पुकार से पूरे इलाके में शोक का माहौल छा गया. मृतक छोटू का एक मात्र दो वर्षीय पुत्र है, जो अब अनाथ रह गया है. स्थानीय लोगों ने परिजनों को ढांढस बंधाया और उन्हें सांत्वना दी. छोटू सहनी की आकस्मिक मौत ने गांव और आसपास के समुदाय में शोक और संवेदना की लहर दौड़ा दी है. लोग प्रशासन और स्थानीय प्रतिनिधियों से उचित सहायता की मांग कर रहे हैं, ताकि मृतक के परिवार को राहत मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है