Begusarai News : तेघड़ा में 11 सदस्यीय दुकानदार संरक्षण समिति कमेटी का गठन

भारतीय उपभोक्ता संरक्षण समिति एवं भारतीय फ्रेंड्स क्लब ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में मदन चौधरी की अध्यक्षता में तेघड़ा स्टेशन रोड मुख्य बाजार स्थित रसोई महल में दुकानदारों की बैठक आयोजित की गयी.

By SHAH ABID HUSSAIN | December 29, 2025 10:48 PM

तेघड़ा. भारतीय उपभोक्ता संरक्षण समिति एवं भारतीय फ्रेंड्स क्लब ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में मदन चौधरी की अध्यक्षता में तेघड़ा स्टेशन रोड मुख्य बाजार स्थित रसोई महल में दुकानदारों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक का संचालन विमल अग्रवाल ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ संजीव भारती ने कहा कि तेघड़ा बाजार के दुकानदारों को एकजुट होकर प्रशासन से दोस्ताना वार्ता करनी चाहिए. उन्होंने बताया कि अंचल अधिकारी द्वारा किये गये सभी जमाबंदी और उनके मोबाइल डिटेल की जांच समिति करवायेगी. डॉ भारती ने कहा कि प्रशासन से मिलने का निर्धारित समय पालन होना चाहिए ताकि दुकानदार अपनी समस्याएं संबंधित पदाधिकारी के पास सही समय पर पहुंचा सकें. नगर परिषद तेघड़ा के सभी कार्यों का सामाजिक मूल्यांकन समिति करेगी और गलती करने वालों को जिला एवं सक्षम न्यायालय तक पहुंचकर सजा दिलवाने की कोशिश करेगी. अमीन द्वारा किए गए कार्य संदिग्ध माने जा रहे हैं, जिन्हें सरकार और पदाधिकारी द्वारा जांच का विषय बनाया जायेगा. बैठक में दुकानदार संरक्षण समिति के लिए 11 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया, जिसमें विमल अग्रवाल, सुशील चौधरी, दिलीप महतो, देवव्रत शाह, मो शमशाद को विशेष जिम्मेदारी दी गयी. समापन भाषण में अध्यक्ष मदन चौधरी ने कहा कि मिलावटी वस्तु बेचने वालों के खिलाफ समिति आंदोलन करेगी. इसके अलावा, गलत तरीके से चालान काटे जाने पर समिति कार्यपालक से वार्ता करेगी ताकि हर घर शुगर, बीपी, हार्ट और कैंसर जैसे रोगों से बचा जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है