Begusarai News : समस्याओं के समाधान और सुरक्षा को लेकर प्रशासन प्रतिबद्ध : डीएसपी

तेघड़ा डीएसपी कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में चिल्हाय पंचायत सुविधा केंद्र परिसर में जनता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By SHAH ABID HUSSAIN | December 29, 2025 10:46 PM

तेघड़ा. तेघड़ा डीएसपी कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में चिल्हाय पंचायत सुविधा केंद्र परिसर में जनता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डीजीपी बिहार के निर्देश पर राज्य के सभी जिलों में एसपी और डीएसपी को विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्वयं जाकर जनता से संवाद करने, पुलिस-पब्लिक मित्रता बढ़ाने और लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. इसी के तहत 15 दिसंबर को एसपी बेगूसराय मनीष कुमार के निर्देशन में डीएसपी तेघड़ा ने चिल्हाय पंचायत में यह कार्यक्रम आयोजित किया. इस दौरान डीएसपी कृष्ण कुमार ने दर्जनभर से अधिक लोगों से उनके शिकायतों, परिवारिक कलह, भूमि विवाद और अन्य मामलों पर चर्चा की. उन्होंने लोगों को उनके समस्याओं के त्वरित समाधान का आश्वासन दिया और उपस्थित पुलिस व प्रखंड पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए. डीएसपी ने कहा कि तेघड़ा अनुमंडल पुलिस एवं स्थानीय थाना हमेशा आम लोगों की सेवा और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि अपनी समस्याओं को लेकर निःसंकोच थाना या डीएसपी कार्यालय से संपर्क करें और मोबाइल पर सूचना दें यदि अपेक्षित सहयोग न मिले. डीएसपी ने उपस्थित थाना पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायत लेकर आने वाले लोगों के साथ मित्रवत व्यवहार करें. शिकायत के आधार पर एफआईआर करने या न करने की स्थिति में आवेदक को प्राप्ति रसीद प्रदान करना अनिवार्य है. उन्होंने सभी अनुमंडल क्षेत्र के थाना पुलिस पदाधिकारियों को अपराध नियंत्रण, शराबबंदी कानून की सफलता सुनिश्चित करने और फरार वारंटी की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाने का आदेश दिया. डीएसपी ने कहा कि जनता शिकायत का समाधान और अपराध नियंत्रण में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जायेगी. कार्यक्रम में तेघड़ा सीओ रवि रंजन, तेघड़ा थानाध्यक्ष अमित कुमार, जनप्रतिनिधि, अन्य पुलिस अधिकारी और स्थानीय लोग उपस्थित थे. यह जनता संवाद कार्यक्रम स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच विश्वास निर्माण एवं पारदर्शिता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाने वाला साबित हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है