21 को जिला प्रशासन का घेराव करने का नर्णिय

21 को जिला प्रशासन का घेराव करने का निर्णयतसवीर-5-बैठक में भाग लेते बीड़ी मजदूरमजदूरों को हक व अधिकार के लिए लड़ाई को तेज करने का आह्वान बेगूसराय(नगर). आजाद बीड़ी मजदूर यूनियन बिहार के महासचिव एहतेशामुल हक अंसारी के लरूआरा स्थित आवास पर अब्दुल रशीद अंसारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई. इसमें जिले के विभिन्न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 6:22 PM

21 को जिला प्रशासन का घेराव करने का निर्णयतसवीर-5-बैठक में भाग लेते बीड़ी मजदूरमजदूरों को हक व अधिकार के लिए लड़ाई को तेज करने का आह्वान बेगूसराय(नगर). आजाद बीड़ी मजदूर यूनियन बिहार के महासचिव एहतेशामुल हक अंसारी के लरूआरा स्थित आवास पर अब्दुल रशीद अंसारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई. इसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में बीड़ी मजदूरों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर महासचिव श्री अंसारी ने मजदूरों को संगठित होकर अपने हक व अधिकार के लिए लड़ाई को तेज करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि मजदूरों को आवास निर्माण की आधी राशि चार वर्षों से नहीं मिलने के कारण मजदूरों में आक्रोश बना हुआ है. मजदूर जिला प्रशासन के समक्ष आंदोलन करने की भी रूपरेखा तैयार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के रवैये के कारण मजदूरों को घर से बेघर कर दिया गया है. मजदूर खुले आकाश में जीने को मजबूर हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि मजदूरों की समस्याओं को लेकर दर्जनों बार ज्ञापन जिला पदाधिकारी, श्रम आयुक्त, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के महानिदेशक समेत अन्य जगहों पर दिया जा चुका है लेकिन आज तक मजदूर हित में इसकी सुधि नहीं ली जा सकी है. बीड़ी मजदूरों ने इस मौके पर 21 जनवरी को जिला प्रशासन एवं 15 फरवरी को मुख्यमंत्री का घेराव करने का निर्णय लिया है.