स्वच्छता अभियान से समाज और राष्ट्र का होता है समग्र विकास : डॉ अजय
एसबीएसएस कॉलेज, बेगूसराय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की शृंखला के अंतर्गत तीसरे दिन स्वच्छता विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
बेगूसराय. एसबीएसएस कॉलेज, बेगूसराय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की शृंखला के अंतर्गत तीसरे दिन स्वच्छता विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अजय कुमार सिंह ने की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि हमारी दैनिक जीवन शैली का अभिन्न हिस्सा होना चाहिए. स्वच्छ वातावरण से न केवल स्वास्थ्य बेहतर होता है, बल्कि समाज और राष्ट्र का समग्र विकास भी संभव होता है. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे स्वयं स्वच्छ रहें और दूसरों को भी स्वच्छता के लिये प्रेरित करें. कार्यक्रम के दौरान एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा कॉलेज परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा लोगों को साफ-सफाई के महत्व के प्रति जागरूक किया गया. इस अवसर पर एनएसएस स्वयंसेवक सचिन कुमार ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वच्छता से ही स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है. यदि युवा वर्ग आज से ही स्वच्छता को अपनी आदत बना ले, तो आने वाली पीढ़ियों को एक स्वस्थ और सुंदर भारत मिल सकता है. एनएसएस के माध्यम से हम सभी स्वयंसेवक समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए निरंतर सेवा कार्य करते रहेंगे. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में एनएसएस स्वयंसेवकों की सक्रिय सहभागिता रही. कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करना और स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत के संकल्प को सशक्त बनाना रहा. इस कार्यक्रम में एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी के साथ साथ स्वयंसेवक ज्योति कुमारी मौसम कुमारी सचिन नीतीश राहुल प्रिंस मोहित हिटलर समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
