किसान समृद्ध होंगे, तभी देश का विकास संभव है : अवधेश प्रसाद
प्रखंड क्षेत्र के गोविंदपुर तीन पंचायत के सूरो गांव में बुधवार को सहकारी संस्थान इफको के नेतृत्व में किसानों के बीच गोष्ठी सह कम्बल वितरण समारोह का आयोजन किया गया.
बछवाड़ा. प्रखंड क्षेत्र के गोविंदपुर तीन पंचायत के सूरो गांव में बुधवार को सहकारी संस्थान इफको के नेतृत्व में किसानों के बीच गोष्ठी सह कम्बल वितरण समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में इफको के सौजन्य से 147 गरीब लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में सहकारी संस्था इफको के राज्य स्तरीय कृषि विशेषज्ञ अवधेश प्रसाद सिंह, अतिथि इफको के जिला प्रबंधक मोहित कुमार,सचिव सत्येन्द्र शर्मा मौजूद थे. मुख्य अतिथि श्री सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा किसानों के बीच रसायनिक खाद की आपूर्ति की जा रही है. सरकार का लक्ष्य है किसान समृद्ध हो, तभी देश का विकास संभव है. भारत देश एक कृषि प्रधान देश है, जिसका 55 प्रतिशत लोग कृषि पर निर्भर करते हैं. उनका जीविका खेती पर निर्भर है. उन्होंने कहा कि सरकार समय-समय पर किसानों के बीच उत्तम गुणवत्ता के बीज उचित मूल्य पर उपलब्ध कराया जाता है. जिससे किसानों को कम खर्च में अधिक मुनाफा हो सके. कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के द्वारा 147 गरीब महिला व बुजुर्ग के बीच कंबल का वितरण किया. वितरण के दौरान उन्होंने कहा कि इफको देश के शीर्ष सहकारी संस्थाओं में से एक है, प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी गरीब लोगों के बीच सहकारी संस्थान के सौजन्य से कम्बल वितरण समारोह आयोजित की गयी. वहीं एआइडीए के जिला प्रबंधक ने कहा कि सबसे बड़ा धर्म अन्य व वस्त्र दान है. लोगों को अपने क्षमता के अनुसार दान करना चाहिए. मौके पर मिथिलेश सिंह, राम प्रवेश सिंह, शिव बालक सिंह, नवीन कुमार सिंह उर्फ पिंकू,अमर कुमार सिंह,पंकज सिंह,पारस नाथ राय,सीताराम राय समेत अन्य किसान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
