कायस्थ महासभा जिला इकाई की बैठक

कायस्थ महासभा जिला इकाई की बैठक गढ़हारा. अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जिला इकाई की बैठक राजवाड़ा में संपन्न हुई. अध्यक्षता जोनल सचिव उमाशंकर प्रसाद ने की. श्री प्रसाद ने बारो, गढ़हारा, निपनियां, फुलबड़िया आदि जगहों के उपस्थित चित्रांश बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस समाज का मुख्य उद्देश्य लोगों का समुचित विकास की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 6:25 PM

कायस्थ महासभा जिला इकाई की बैठक गढ़हारा. अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जिला इकाई की बैठक राजवाड़ा में संपन्न हुई. अध्यक्षता जोनल सचिव उमाशंकर प्रसाद ने की. श्री प्रसाद ने बारो, गढ़हारा, निपनियां, फुलबड़िया आदि जगहों के उपस्थित चित्रांश बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस समाज का मुख्य उद्देश्य लोगों का समुचित विकास की गारंटी हो. साथ ही संगठन को मजबूत बनाने के लिए जिले के विभिन्न प्रखंडों में मासिक बैठक करने का प्रस्ताव पारित किया गया. वहीं नये वर्ष में नयी कार्यकारिणी का गठन भी सर्वसम्मति से पारित किया गया. मौके पर डॉ मनोज कुमार, धर्मेंद्र कुमार, निरंजन प्रसाद सिन्हा, नरेश कुमार, गगन प्रसाद सिन्हा, विनोद सिन्हा, निरंजन कुमार आदि उपस्थित थे.