begusarai news : अधूरा नहीं रहेगा विकास का कोई भी संकल्प : मंत्री

begusarai news : संपर्क पथ के निर्माण कार्य का मंत्री सुरेंद्र मेहता ने किया शिलान्यास

By SHAILESH KUMAR | December 25, 2025 9:56 PM

begusarai news : भगवानपुर. प्रखंड क्षेत्र की किरतपुर पंचायत के अकहा गांव में ग्रामीणों द्वारा कई वर्षों से चिरप्रतीक्षित मांग को स्थानीय विधायक सह मंत्री सुरेंद्र मेहता ने पूरा किया. बताते चलें कि अकहा गांव स्थित काली मंदिर जाने के लिए संपर्क पथ निर्माण करवाने की मांग ग्रामीणों द्वारा कई वर्षों से किया जा रहा था, जिसका शिलान्यास करने के लिए गुरुवार को स्थानीय विधायक सह मंत्री सुरेंद्र मेहता अकहा गांव पहुंचे, जहां ग्रामीणों द्वारा उन्हें भव्य स्वागत किया गया. इस अवसर पर मंत्री श्री मेहता ने कहा कि करीब 25 लाख की लागत से काली स्थान मंदिर परिसर का संपर्क पथ का निर्माण कार्य शुरू किया गया है, जिसमें एक पुलिया सहित मिट्टी भरायी, ईंट सोलिंग सहित पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य किया जाना है. उन्होंने कहा कि विकास का कोई भी संकल्प अधूरा नहीं रहेगा, बछवाड़ा को विकसित बनाना ही हमारा संकल्प है. मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता अमलेश कुमार चुन्नू, राज कुमार सिंह, राजेश कुमार पोद्दार, सुरेंद्र महतो, मनीष सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, जय शंकर सिंह, विजय सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है