begusarai news : बेगूसराय-रोसड़ा एसएच-55 से मोबाइल दुकानदार का अपहरण

begusarai news : सीसीटीवी फुटेज में मारपीट कर चार चक्का गाड़ी में बैठाते दिखे बदमाश

By SHAILESH KUMAR | December 25, 2025 9:57 PM

begusarai news : बेगूसराय. बदमाशों ने एक मोबाइल दुकानदार का अपहरण कर लिया है. घटना लोहिया नगर थाना क्षेत्र के बेगूसराय-रोसड़ा एसएच-55 पर पन्हास के नजदीक हुई. अपहृत युवक लोहिया नगर थाना क्षेत्र के पन्हास के रहने वाले मनोज कुमार सिंह का पुत्र सुमित कुमार (23 वर्ष) है. घटना 23 दिसंबर की रात की है. कल रात सूचना मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सुमित मुफस्सिल थाना चौक के समीप जेएसआरयू इंटरप्राइजेज नाम से मोबाइल का दुकान चलाता था. 23 दिसंबर की रात करीब 10:40 बजे दुकान बंद कर अपने घर के लिए निकला. करीब 500 मीटर आगे बढ़ते ही फोर व्हीलर गाड़ी पर सवार बदमाशों ने मारपीट करते हुए उसे गाड़ी पर बैठा लिया और फरार हो गये. काफी देर बाद जब वह घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की, तो मोबाइल बंद था. सुमित का कुछ पता नहीं चला. घटना की रात से ही परिजन सभी जगह पर लगातार खोजबीन कर रहे थे. अपने स्तर से पता लग रहे थे, लेकिन कुछ पता नहीं चला. इसके बाद कल देर शाम लोहिया नगर थाने में आवेदन दिया गया. आवेदन मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गयी और खोजबीन शुरू की जाने लगी, लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चला. गुरुवार को सदर-वन डीएसपी आनंद कुमार पांडेय मौके पर पहुंचे. डीएसपी ने विभिन्न पहलुओं पर जांच-पड़ताल की. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल गया, तो खुलासा हुआ कि सुमित के साथ मारपीट करते हुए फोर व्हीलर गाड़ी से ले जाया गया है. इसके बाद स्पष्ट हुआ कि अपहरण हुआ है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिजन अनहोनी की आशंका से सहमे हुए हैं. इस संबंध में सदर-वन डीएसपी आनंद कुमार पांडेय ने बताया कि परसों रात करीब 11 बजे की घटना है. परिजनों द्वारा कल रात में घटना की सूचना दी गयी है. जांच में सामने आया है सफेद रंग की चार चक्का वाली गाड़ी से मारपीट करते हुए सुमित कुमार को उठा कर ले जाया गया है. सभी पहलुओं पर अनुसंधान कर रहे हैं. अभी कुछ भी कह पाना मुश्किल है. इघर, घटना के बाद पीड़ित परिवार के सदस्य किसी अनहाेनी की घटना को लेकर सहमे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है