begusarai news : वाजपेयी जी के बताये मार्ग पर चलने का अधिकारियों व कर्मियों ने लिया संकल्प

begusarai news : जयंती पर अटल बिहारी वाजपेयी के तैलचित्र पर किया गया माल्यार्पण

By SHAILESH KUMAR | December 25, 2025 9:50 PM

begusarai news : बेगूसराय. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती गांधी स्टेडियम में श्रद्धा, सम्मान एवं गरिमामय वातावरण में मनायी गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह एवं जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने अटल बिहारी वाजपेयी जी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं माल्यार्पण के साथ हुआ. इस अवसर पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को नमन किया. कार्यक्रम के दौरान वातावरण अटल जी के विचारों, आदर्शों एवं राष्ट्र सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के स्मरण से भावविभोर रहा. इस अवसर पर मंत्री ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के राष्ट्र निर्माण में दिये गये अतुलनीय योगदान को स्मरण किया. उनके दूरदर्शी नेतृत्व में देश ने सड़क, संचार, आधारभूत संरचना, कूटनीति एवं आर्थिक सुधारों के क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की. लोकतांत्रिक मूल्यों, सुशासन, राष्ट्रीय एकता एवं सामाजिक समरसता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को आज भी देश प्रेरणा के रूप में स्मरण करता है. इस अवसर पर जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में जिले में चलाये जा रहे सुशासन सप्ताह की विस्तृत जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि सुशासन सप्ताह के अंतर्गत आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान, जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, प्रशासनिक पारदर्शिता, जवाबदेही एवं सेवा वितरण प्रणाली को सुदृढ़ करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. जिला पदाधिकारी ने कहा कि स्व वाजपेयी के सुशासन, संवेदनशील प्रशासन एवं जनकल्याण की भावना को आत्मसात करते हुए जिला प्रशासन बेगूसराय निरंतर प्रयासरत है कि शासन की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे. जनता को सुगम, पारदर्शी एवं उत्तरदायी प्रशासन उपलब्ध कराया जा सके. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने अटल जी के आदर्शों, सिद्धांतों एवं राष्ट्रहित में किये गये कार्यों से प्रेरणा लेकर उनके बताये मार्ग पर चलने तथा जनसेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का संकल्प लिया. मौके पर संबंधित पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि मौजूद थे. वहीं दूसरी ओर महंत राम जीवन दास महाविद्यालय विष्णुपुर बेगूसराय में भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती हर्षोल्लास पूर्वक मनायी गयी. इस अवसर पर महाविद्यालय के विश्वविद्यालय प्रतिनिधि एवं एसबीएसएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ अवधेश कुमार सिंह ने दोनों विभूतियों के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि भारत के राजनीतिक इतिहास में अटल जी एक कुशल राजनीतिज्ञ, संवेदनशील प्रशासक, निस्वार्थ सामाजिक कार्यकर्ता, सशक्त वक्ता, भाषाविद, कवि, पत्रकार, लेखक और बहुआयामी व्यक्तित्व के रूप में जाने जाते हैं. उनके व्यक्तित्व से हमें प्रेरणा लेने की आवश्यकता है. उन्होंने महान स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद और समाज सुधारक पंडित मदन मोहन मालवीय जी के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक का अतुलनीय योगदान हमेशा हमें गौरवान्वित करता रहेगा. मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अमित, शासी निकाय के सचिव प्रो अशोक कुमार सिंह, प्रो नवल किशोर झा, प्रो रविंद्र कुमार, प्रो रामाज्ञा सिंह, डॉ रवींद्र कुमार मुरारी, डॉ जनक नंदनी, डॉ प्रियंका कुमारी, प्रो अंकिता राय, प्रो सूरज कुमार, प्रो अमृतेश भारद्वाज, प्रो अरविंद सिंह, प्रो द्रक्षा नियाज सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है