begusarai news : एक करोड़ नौजवानों को नौकरी देने का सरकार का लक्ष्य : मंत्री
begusarai news : क्रिसमस सेलिब्रेशन कार्यक्रम को गन्ना उद्योग मंत्री ने किया संबोधित
begusarai news : बखरी (नगर). बिहार की सरकार ने एक करोड़ नौजवानों को सरकारी नौकरी व रोजगार देने का लक्ष्य रखा है. शिक्षा ही वह सोपान है, जिसके बल पर बच्चे अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं. उपरोक्त बातें बिहार सरकार के गन्ना उद्योग मंत्री व स्थानीय विधायक संजय पासवान ने कहीं. वे सेंट पाॅल मार्डन स्कूल में एनुअल स्पोर्ट्स मीट एंड क्रिसमस सेलिब्रेशन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बखरी ने अपने बेटा के रूप में मुझे चुना है. एक सेवक के रूप में यहां की जनता के सुख-दूख में हमेशा उपलब्ध रहूंगा. स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये कार्यक्रमों से मंत्रमुग्ध मंत्री ने कहा कि ये बच्चे समाज और राष्ट्र के भविष्य हैं. अपने में अपार संभावनाओं को समेटे ये बच्चे कल के दिन विविध क्षेत्रों में अपनी प्रतिभाओं के बल पर अच्छा मुकाम हासिल करेंगे. उन्होंने विद्यालय प्रबंधन से अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र के साधनहीन, गरीब परिवार के बच्चों को भी समुचित शिक्षा मिले,इस बाबत ऐसे अभिभावकों के प्रति सहयोग की भावना होनी चाहिए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व पार्षद सिधेश आर्य ने कहा कि शिक्षा बच्चों को संस्कारित करने का काम करती है. यहां से निकले बच्चे आज जीवन के विविध क्षेत्रों में विद्यालय का नाम रौशन कर रहे हैं. स्वागत भाषण करते हुए स्कूल के निदेशक दानेश्वर यादव ने कहा कि विद्यालय परिवार शिक्षा देने के साथ साथ सामाजिक सरोकारों के प्रति भी समर्पित रहा है. मौके पर पूर्व विधायक रामविनोद पासवान, नगर सभापति गीता देवी कुशवाहा, लोजपा जिलाध्यक्ष प्रेम कुमार पासवान, अनिल कुमार वर्मा, जिला पार्षद घनश्याम राय, अमित कुमार देव, विनोद राम, सरोजनी भारती, पंकज पासवान, मुखिया लोहा सिंह, पूर्व मुखिया मनोहर केसरी, सपा जिलाध्यक्ष दिलीप केसरी पूर्व, पार्षद नीरज नवीन, प्रो आजाद सिंह राठौड़, सलाहुउद्दीन खान, प्राचार्य ओपी चौधरी, कौशल किशोर क्रांति, गिरीश झा, विवेक, स्वाति, जटाशंकर, गीतांजलि आदि मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन रामनंदन महतो अज्ञानी ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
