begusarai news : ड्यूटी के दौरान ड्रेस में रहने का स्वच्छताकर्मियों को दिया गया निर्देश
begusarai news : नगर निगम के स्वच्छताकर्मियों के बीच वितरित किया गया ड्रेस
begusarai news : बेगूसराय. गुरुवार को नगर निगम कार्यालय परिसर में स्वच्छता कर्मियों के बीच ड्रेस वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर नगर निगम में कार्यरत सभी स्वच्छता कर्मियों के बीच ड्रेस का वितरण महापौर पिंकी देवी, उपमहापौर अनिता देवी नगर आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर द्वारा की गयी. इस अवसर पर कुल 405 स्वच्छता कर्मी एवं 95 स्वच्छता सेविका को ड्रेस उपलब्ध कराया गया. उल्लेखनीय है कि नगर निगम बोर्ड के निर्णय के आलोक में स्वच्छता कर्मियों के बीच ड्रेस कोड लागू करने के उद्देश्य से सफाई कार्य में प्रतिनियुक्त सभी स्वच्छता कर्मी को ड्रेस उपलब्ध कराया गया है. मौके पर महापौर ने कहा कि ड्रेस कोड लागू करने का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता कर्मियों की पहचान होगी ताकि आमलोग को यह ज्ञात हो कि अमुक व्यक्ति नगर निगम के स्वच्छताकर्मी हैं. उप महापौर ने सभी स्वच्छता कर्मियों को नियमित रूप से ड्रेस पहनकर कार्य स्थल पर अपने कार्य का संचालन करने का निर्देश दिया है. कार्यक्रम में सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी सूरज कुमार व अनुराग कुमार, कार्यालय कर्मी अशोक कुमार, जितेंद्र कुमार, अजीत कुमार, अरुण कुमार, कुशेष कुमार, प्रभारी सफाई निरीक्षक अजय कुमार व दिलीप मल्लिक सहित कई अन्य कर्मी शामिल हुए. विदित हो कि नगर निगम के सभी 45 वार्डों में जब निगम के सफाई कार्य कर रहे होते हैं, तब शहरवासी पहचान के अभाव में प्राइवेट सफाई कर्मी समझ बैठते हैं और उनसे अपने घरों के परिसर का भी सफाई कार्य करने के लिए दबाव बना देते थे. ड्रेस पहनने के बाद अब वैसे शहरवासी नगर निगम के सफाई कर्मचारी को ड्यूटी के दौरान परेशान नहीं कर सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
