मुरगी दाना से भरे ट्रक को किया गायब

बरौनी : तेघड़ा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ 28 से लाखों रुपये का मुरगी दाना से भरा ट्रक चालक व खलासी सहित रहस्यमय ढंग से गायब हो गया. घटना के संबंध में शिवशक्ति एग्रो इंडिया लिमिटेड समस्तीपुर के अधिकारी विजय कुमार की शिकायत पर धेखाधड़ी व गबन के आरोप में ट्रक के चालक कैलाश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 11:25 PM
बरौनी : तेघड़ा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ 28 से लाखों रुपये का मुरगी दाना से भरा ट्रक चालक व खलासी सहित रहस्यमय ढंग से गायब हो गया. घटना के संबंध में शिवशक्ति एग्रो इंडिया लिमिटेड समस्तीपुर के अधिकारी विजय कुमार की शिकायत पर धेखाधड़ी व गबन के आरोप में ट्रक के चालक कैलाश महतो तथा खलासी घनश्याम महतो के विरू द्ध तेघड़ा थाना कांड में कांड संख्या 210/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है.
घटना के संबंध में तेघड़ा के थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार ने बताया कि विगत 10 जुलाई को लगभग छह लाख रू पए की मुर्गी दाना लोड कर एचआर 74-5256 नंबर की ट्रक रांची और जमशेदपुर के लिए चली थी.
निर्धारित समय पर माल नहीं पहुंचने पर फैक्ट्री के मालिक के अनुसार उक्त ट्रक को लाखो रू पए की मुर्गी दाना सहित एनएच 28 पर मरसैती गांव के निकट देखा गया था.
इसी आलोक में संदेह के आधार पर कंपनी के लोगों ने ट्रक के चालक व खलासी के विरू द्ध तेघड़ा थाना में कांड संख्या 210/15 के तहत दर्ज किया गया. तेघड़ा पुलिस घटना के संबंध में जांच में जुट गयी है.