जिले के 11 केंद्रों पर 10 दिसंबर को होगी बिहार पुलिस चालक सिपाही भर्ती परीक्षा

10 दिसंबर को जिले के 11 परीक्षा केंद्रों पर बिहार पुलिस चालक सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित की जायेगी.

By MANISH KUMAR | December 5, 2025 9:40 PM

बेगूसराय. 10 दिसंबर को जिले के 11 परीक्षा केंद्रों पर बिहार पुलिस चालक सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित की जायेगी. परीक्षा एक पाली में दोपहर 12:00 बजे से 02:00 बजे तक आयोजित होगी. परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न करवाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. इसकी जानकारी कारगिल भवन में परीक्षा को लेकर आयोजित बैठक को संबंधित करते हुए अपर समाहर्ता ने कही. परीक्षार्थियों के लिये रिपोर्टिंग समय सुबह 09:30 बजे से निर्धारित है. परीक्षा कदाचारमुक्त सम्पन्न हो सके इसको लेकर परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर एडमिट कार्ड एवं गहन जांच करके ही उन्हें परीक्षा भवन में प्रवेश दिया जायेगा. परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल, पेजर, ब्लूटूथ आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर पूरी तरह से पावंदी रहेगी. वहीं सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जायेगी. परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों के दोनों हाथों के अंगूठे के निशान का डिजिटल सत्यापन किया जायेगा. परीक्षार्थियों को सुबह 10:30 के बाद प्रवेश वर्जित रहेगी. इ-प्रवेश पत्र एवं वैध फोटो पहचान पत्र के बिना किसी भी अभ्यर्थियों को प्रवेश की अनुमति नहीं रहेगी. बैठक में संबंधित पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है