251 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ में हजारों श्रद्धालुओं ने किया हवन
मटिहानी में आयोजित 251 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ के दूसरे दिन शुक्रवार को हजारों भक्तों ने हवन कुंड के पास पूजा-अर्चना कर हवन किया.
मटिहानी. मटिहानी में आयोजित 251 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ के दूसरे दिन शुक्रवार को हजारों भक्तों ने हवन कुंड के पास पूजा-अर्चना कर हवन किया. सर्वप्रथम ज्ञान मंच आचार्य पीठ से सभी देवी देवताओं का आह्वान किया गया. इसमें सभी कुंडों पर मुख्य यजमान के साथ-साथ अन्य श्रद्धालुओं ने भी पूजा अर्चना कर गायत्री मंत्र महामृत्युंजय मंत्र आदि से हवन संपन्न किया. इसके बाद द्वितीय सत्र में भी श्रद्धालुओं ने हवन कुंड में पूजा अर्चना कर हवन किया. एक सत्र में लगभग ढाई हजार लोग हवन करने के लिए बैठे हुए थे. 10 पक्ष कार्यकर्ता प्रशिक्षण संध्या में दीप यज्ञ प्रवचन का आयोजन किया गया. प्रवचन के माध्यम से हम सुधरेंगे जग सुधरेगा का मूल मंत्र दिया गया. समाज में व्याप्त कुरीतियों पर चर्चा करते हुए उसे दूर करने का आह्वान किया गया. ज्ञान मंच के माध्यम से पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने यज्ञ करने का आह्वान किया गया. यज्ञ स्थल पर यज्ञ मंडप ज्ञान मंच के अलावे बुक स्टॉल, काल्पनिक हिमालय का निर्माण विभिन्न देवी देवताओं की मूर्ति भी लगायर गयी है. इन सब के अलावा मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए बड़े-बड़े झूले दुकान आदि भी मेला की सुंदरता मैं चार चांद लगा रही है. आयोजन समिति के शंभू से बताते हैं कि शनिवार को भी पूजा हवन के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के संस्कार जैसे मुंडन, उपनयन, अन्नप्राशन, विवाह आदि भी कराये जायेंगे. संध्या में ज्ञान मंच से देव संस्कृति यूनिवर्सिटी हरिद्वार के उप कुलपति डॉक्टर चिन्मय पंड्या का उद्बोधन होगा. उन्होंने आमलोगों से उस प्रवचन में भाग लेने का हवन किया. मौके पर गायत्री परिवार के अध्यक्ष पूर्व विधायक श्रीकृष्णा सिंह, कार्यक्रम संयोजक बृजनंदन राय उर्फ बिरजू राय, गौरी देवी, पटवारी राय, दीपक राय, विनोद सिंह, ज्ञानचंद राय, डॉ अरुण जायसवाल, कर्पूरी चौधरी, लक्ष्मण राय,राकेश राय, संजय चौधरी, विनय कुमार, राजेंद्र चौधरी राजेश, शंभू सिंह, कौशल कुमार, अधिवक्ता मुकेश कुमार सहित आयोजन समिति के अन्य सदस्यों उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
