शिशुओं की देखरेख में विशेष सावधानी बरतें : एसके लाल

बेगूसराय(नगर). आज के बदलते परिवेश में बीमार शिशुओं की देखरेख में अत्यंत सावधानी बरतने की जरू रत है. चिकित्सक के साथ-साथ घर में भी बच्चों पर विशेष केयर करने की जरू रत है. उक्त बातें वात्सल्य चाइल्ड केयर सेंटर एंड डेंटल केयर का फीता काट कर उद्घाटन करते हुए जिले के वरिष्ठ चिकित्सक एसके लाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 7:04 PM

बेगूसराय(नगर). आज के बदलते परिवेश में बीमार शिशुओं की देखरेख में अत्यंत सावधानी बरतने की जरू रत है. चिकित्सक के साथ-साथ घर में भी बच्चों पर विशेष केयर करने की जरू रत है. उक्त बातें वात्सल्य चाइल्ड केयर सेंटर एंड डेंटल केयर का फीता काट कर उद्घाटन करते हुए जिले के वरिष्ठ चिकित्सक एसके लाल ने कहीं. इस मौके पर डॉ विधि व्यापक ने डॉ एसके लाल को बुके देकर सम्मानित किया. इस मौके पर नवजात एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ प्रभात कुमार, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ विधि व्यापक, डॉ राजकुमारी सिंह, डॉ अशोक गुप्ता समेत अन्य लोग उपस्थित थे.