शादीशुदा महिला से शादी रचा कर छोड़ा
महिला ने डंडारी थाने में पहुंच कर पुलिस से लगायी गुहारबलिया. परदेश में एक मजदूर के साथ महिला को इश्क लगाना महंगा पड़ा. उक्त महिला को मजदूर ने डंडारी में अपने परिजनों के पास छोड़ कर भाग गया. उक्त महिला ने विरोध में डंडारी थाने में गुहार लगायी है. डंडारी के प्रभारी थानाध्यक्ष नित्यानंद शर्मा […]
महिला ने डंडारी थाने में पहुंच कर पुलिस से लगायी गुहारबलिया. परदेश में एक मजदूर के साथ महिला को इश्क लगाना महंगा पड़ा. उक्त महिला को मजदूर ने डंडारी में अपने परिजनों के पास छोड़ कर भाग गया. उक्त महिला ने विरोध में डंडारी थाने में गुहार लगायी है. डंडारी के प्रभारी थानाध्यक्ष नित्यानंद शर्मा जिला पुलिस कप्तान से दिशा-निर्देश लेकर उक्त महिला को बेगूसराय अल्पावास गृह में रखवा कर मामले की छानबीन में जुट गये, ताकि उक्त महिला को न्याय मिल सके. ज्ञात हो कि उक्त महिला शादीशुदा थी. उसके दो मासूम बच्चे भी हैं, लेकिन बेगूसराय वीरपुर के एक मजदूर दीपक सहनी जो पड़ोस में रह रहा था. इसके इश्क में फंस गयी. उक्त महिला से उक्त युवक ने आर्थिक मदद भी लेना शुरू कर दिया था. महिला को दो बार वीरपुर भी लाया. प्रेम प्रसंग इतना बढ़ गया कि मजदूर दीपक सहनी ने उससे कहा कि अगर तुम मुझसे शादी नहीं करोगी मैं जहर खाकर अपनी जान दे दूंगा. इसी के बाद उक्त महिला ने अपने पति को तलाक दे दिया. उसके बादउसने दोनों मासूम बच्चों को छोड़ कर मजदूर से शादी रचा ली. शादी के बाद उक्त मजदूर अपने घर लाने की बात कह कर उक्त महिला को अपने फूफा के यहां डंडारी लाकर छोड़ दिया. बताया जाता है कि जब उसके फुआ और फूफा ने उक्त महिला को शरण नहीं दिये, तब उसने थाने में पहंुच कर गुहार लगायी.
