पुलिस कैंप रखने की मांग

मटिहानी. सिंहमा गांव में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए सिंहमा-लवहरचक रामलला ठाकुरवाड़ी में पुलिस कैंप स्थापित की गयी है. सिंहमा सरपंच सुरेश प्रसाद सिंह, पैक्स अध्यक्ष फुलेना सिंह, ललन कुमार सिंह, केडी सिंह, रामउदगार सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने कहा कि ठाकुरबाड़ी से पुलिस कैंप हटाने की बात हो रही है. पुलिस कैंप के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 8:02 PM

मटिहानी. सिंहमा गांव में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए सिंहमा-लवहरचक रामलला ठाकुरवाड़ी में पुलिस कैंप स्थापित की गयी है. सिंहमा सरपंच सुरेश प्रसाद सिंह, पैक्स अध्यक्ष फुलेना सिंह, ललन कुमार सिंह, केडी सिंह, रामउदगार सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने कहा कि ठाकुरबाड़ी से पुलिस कैंप हटाने की बात हो रही है. पुलिस कैंप के हटने से गांव में एक बार फिर अशांति हो सकती है. ग्रामीणों ने आरक्षी अधीक्षक से पुलिस कैंप रहने देने की मांग की है.