विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन एक सप्ताह के अंदर जमा करने का निर्देश

तेघड़ा. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने बीइओ को प्रेषित पत्र में सभी सरकारी मध्य विद्यालयों को बेंच-डेस्क की सुविधा से आच्छादित करने के लिए प्राथमिकता के आधार पर विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन एक सप्ताह के अंदर जमा करने का निर्देश दिया है. एक अन्य पत्र में वर्ष 2014-15 में चिह्नित प्रखंडवार विद्यालय के बाहर के बच्चों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 5:02 PM

तेघड़ा. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने बीइओ को प्रेषित पत्र में सभी सरकारी मध्य विद्यालयों को बेंच-डेस्क की सुविधा से आच्छादित करने के लिए प्राथमिकता के आधार पर विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन एक सप्ताह के अंदर जमा करने का निर्देश दिया है. एक अन्य पत्र में वर्ष 2014-15 में चिह्नित प्रखंडवार विद्यालय के बाहर के बच्चों का सत्यापन प्रतिवेदन यथाशीघ्र उपलब्ध कराने का आदेश दिया है. साथ ही विद्यालय में बच्चों के ठहराव बढ़ाने के लिए मुहिम कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार लगातार गुरुगोष्ठी के माध्यम से कराने का आदेश दिया है. प्रखंड स्तर पर शिकायत निवारण प्रक्रिया को सरल एवं प्रभावी बनाने के लिए प्रखंड स्तर पर कार्यशाला आयोजित करने का आदेश दिया है. विद्यालय शिक्षा समिति के गठन तथा बाल संसद गठन का विद्यालयवार अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा है. बीआरसी, सीआरसी एवं विद्यालयों द्वारा सर्वशिक्षा अभियान, बेगूसराय के खाते में आरटीजीएस के द्वारा हस्तांतरित की गयी राशि का साक्ष्य उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया है.