पाठ्यक्रमों में नामांकन की तिथि बढ़ी

निदेशक ने दी जानकारी तसवीर-तिथि बढ़ने की जानकारी देते निदेशकतसवीर-15(आवश्यक)बेगूसराय (नगर). बेगूसराय स्थित इग्नू के मान्य स्टडी सेंटर वीपीएस कंप्यूटर मैनेजमेंट के अनुसार विश्वविद्यालय के बीसीए एवं सीआइटी समेत कई पाठ्यक्रमों में नामांकन की अवधि को बढ़ा कर 30 दिसंबर कर दिया गया है. इस संबंध में स्टडी सेंटर के निदेशक वीएन ठाकुर ने पत्रकारों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 7:01 PM

निदेशक ने दी जानकारी तसवीर-तिथि बढ़ने की जानकारी देते निदेशकतसवीर-15(आवश्यक)बेगूसराय (नगर). बेगूसराय स्थित इग्नू के मान्य स्टडी सेंटर वीपीएस कंप्यूटर मैनेजमेंट के अनुसार विश्वविद्यालय के बीसीए एवं सीआइटी समेत कई पाठ्यक्रमों में नामांकन की अवधि को बढ़ा कर 30 दिसंबर कर दिया गया है. इस संबंध में स्टडी सेंटर के निदेशक वीएन ठाकुर ने पत्रकारों को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थियों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए नामांकन अवधि को बढ़ाया गया है. अवधि बढ़ने से नामांकन के लिए प्रतीक्षारत छात्रों के लिए अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सुनहरा अवसर प्राप्त होगा. उन्होंने बताया कि इस विश्वविद्यालय के किसी भी पाठ्यक्रम के लिए क्वालिफाइंग परीक्षा में अंक की कोई बाध्यता नहीं है. इसमें इंटर व समकक्ष पास छात्र-छात्राएं नामांकन ले सकते हैं. विश्वविद्यालय के किसी भी कोर्स के नामांकन के लिए सूचना व विवरणिका वीपीएस कंप्यूटर की तीनों शाखाएं बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्थित वीपीएस कंप्यूटर, विश्वनाथ नगर रोड नंबर एक, जिला कंप्यूटर केंद्र एवं इग्नू अध्ययन केंद्र, जीडी कॉलेज, बेगूसराय से प्राप्त किया जा सकता है.