बलिदान दिवस पर याद किये गये जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह, पूर्व मंत्री ने दी श्रद्धांजलि
बांका प्रखंड के ककवारा गांव में भाजपा के तत्वावधान में शुक्रवार को बाल वीर दिवस मनाया गया. इसमें सिख धर्म के 10वें गुरु गुरुगोविंद सिंह के साहेबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गयी.
बांका. बांका प्रखंड के ककवारा गांव में भाजपा के तत्वावधान में शुक्रवार को बाल वीर दिवस मनाया गया. इसमें सिख धर्म के 10वें गुरु गुरुगोविंद सिंह के साहेबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गयी. पूर्व मंत्री सह बांका विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि जब मुगलों का अत्याचार भारत देश पर चल रहा था, उस वक्त अपने धर्म के रक्षार्थ दोनों वीरों ने अपना बलिदान देकर करोड़ों देशवासियों को मुगलिया सल्तनत के खिलाफ लड़ने का साहस दिया था. उन्हीं वीर साहेबजादे को याद करने हम सभी एकत्रित हुए हैं. ऐसे वीर बालक से देश के करोड़ों नौनिहाल बच्चों को प्रेरणा लेनी चाहिए. इसी के साथ ककवारा में भाजपा पंचायत अध्यक्ष कमलेश के आवास आयोजित कार्यकर्ता अभिनंदन सह सम्मान समारोह के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व मंत्री का भव्य स्वागत किया गया. कार्यक्रम का संचालन भाजपा के किसान मोर्चा के अध्यक्ष पंकज घोष ने किया. पूर्व मंत्री को ककवारा निवासी बाल्मीकि सिंह और उपेंद्र सिंह ने अंग वस्त्र व बुके देकर सम्मानित किया. मौके पर पूर्व मंत्री ने कहा कि आप सभी कार्यकर्ताओं के बल पर ही पार्टी पूरे देश में जीत का परचम लहरा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास की राजनीति देश को निरंतर आगे बढ़ा रही हैं. बिहार भी नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बढ़ रहा है. इस पंचवर्षीय में बिहार में कई जगहों पर उद्योग लगाने की पहल की जायेगी. कटोरिया प्रखंड में बिहार सरकार के द्वारा अनेकों उद्योग लगाये जायेंगे. इससे बांका जिले के युवाओं को रोजगार के नये अवसर प्रदान किये जायेंगे. आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में युवाओं की महती भूमिका होने वाली है. युवाओं से आग्रह है कि समाज के हित में अपना योगदान अवश्य दें. इस मौके पर उज्ज्वल सिन्हा, वरुण सिंह, जितेंद्र शर्मा, मनोहर यादव, जवाहर मंडल, झगरु दास, राकेश सिंह, सुजीत सिंह, दिलीप झा, योगेंद्र यादव, शंकर दास, प्रदीप यादव, अभिमन्यु साह, अमित झा, किशोरी शर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
