तरपतिया में हुई बाइक दुर्घटना में युवक घायल, अस्पताल में भर्ती
तरपतिया में हुई बाइक दुर्घटना में युवक घायल, अस्पताल में भर्ती
अचानक सामने आए कुत्ता को बचाने में बाइक हुई दुर्घटनाग्रस्त कटोरिया. कटोरिया थाना अंतर्गत कटोरिया-सुईया मुख्य सड़क मार्ग पर तरपतिया गांव के समीप मंगलवार की दोपहर हुई बाइक दुर्घटना में बाइक चालक बुरी तरह से जख्मी हो गया. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी बाइक चालक को रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां मेडिकल टीम द्वारा उसका प्राथमिक उपचार किया गया. बड़वासिनी पंचायत के जखाजोर गांव निवासी भोला यादव के 20वर्षीय जख्मी पुत्र सह बाइक चालक छोटू कुमार बाइक द्वारा सुईया तरफ से अपने गांव लौट रहा था. तरपतिया गांव के समीप अचानक बाइक के सामने आए कुत्ता को बचाने में बाइक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. बाइक समेत पक्की सड़क पर गिरकर चालक जख्मी हो गया. दुर्घटना की सूचना पर जख्मी युवक के परिजन रेफरल अस्पताल पहुंचे. बाइक दुर्घटना में युवक घायल चांदन. चांदन थाना अंतर्गत-चांदन देवघर मुख्य सड़क मार्ग पर बेहंगा पुल के पास एक अनियंत्रित बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में बाइक चालक बुरी तरह से जख्मी हो गया. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी युवक को चांदन पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों द्वारा उसका प्राथमिक उपचार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
