राधानगर में पटाखा छोड़ने के दौरान युवक झुलसा, भागलपुर रेफर

थाना अंतर्गत राधानगर बाजार में मंगलवार की रात्रि पटाखा छोड़ने के दौरान एक युवक बुरी तरह से झुलस गया. जिसे बेहतर इलाज को लेकर मायागंज भागलपुर रेफर किया गया है.

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | October 22, 2025 8:20 PM

-हड़हार पंचायत के मकना गांव में भी पटाखा से किशोर हुआ घायल कटोरिया. थाना अंतर्गत राधानगर बाजार में मंगलवार की रात्रि पटाखा छोड़ने के दौरान एक युवक बुरी तरह से झुलस गया. जिसे बेहतर इलाज को लेकर मायागंज भागलपुर रेफर किया गया है. वहीं हड़हार पंचायत के मकना गांव में भी पटाखा से एक किशोर का चेहरा बुरी तरह से झुलस गया. राधानगर बाजार के मंडल टोला निवासी टेकनारायण मंडल के जख्मी पुत्र रंजीत कुमार मंडल (22वर्ष) को परिजनों ने गंभीर हालत में रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक डा नितेश कुमार ने उसका प्राथमिक उपचार किया. फिर उसे मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. ग्रामीणों के अनुसार नारियल तेल के खाली डब्बा में पटाखा रखकर जलाने के दौरान युवक झुलस गया. उसके जांघ के ऊपर गहरा जख्म हो गया है. वहीं हड़हार पंचायत के मकना गांव में पटाखा जलाने के दौरान सिंघो तुरी का 13 वर्षीय पुत्र निरंजन कुमार का चेहरा बुरी तरह से झुलस गया. जख्मी किशोर का रेफरल अस्पताल में उपचार हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है