ट्रेन से कटकर युवक की मौत

ट्रेन से कटकर युवक की मौत

By SHUBHASH BAIDYA | September 13, 2025 9:25 PM

रजौन के चकमुनिया का रहने वाला था मृतक बांका /रजौन. भागलपुर–मंदारहिल रेलखंड स्थित संझा हॉल्ट के समीप करीब 36 वर्षीय एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. घटना शनिवार सुबह की बतायी जा रही है. मृतक मो.औरंगजेब रजौन थाना क्षेत्र के चकमुनिया निवासी मो.नजीर का पुत्र बताया जा रहा है. इधर घटना की जानकारी लोगों को तब हुई जब शनिवार की सुबह स्थानीय लोग उस रास्ते से गुजरे तो रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत शव देखा. देखते ही देखते घटनास्थल पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. इधर ग्रामीणों ने इसकी सूचना रजौन पुलिस को दी. सूचना मिलते ही रजौन पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, बांका भेज दिया है. दुर्घटना की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया है. वहीं घटना को लेकर धौनी रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर संतोष भगत ने घटना की पुष्टि की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है