बाइक दुर्घटना में युवक हुआ घायल

बाइक दुर्घटना में युवक हुआ घायल

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | August 26, 2025 9:21 PM

कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कटोरिया-बलियामहरा मुख्य मार्ग पर रेंज ऑफिस के निकट मंगलवार को हुई बाइक दुर्घटना में बाइक चालक बुरी तरह से जख्मी हो गया. बाघमारी गांव निवासी कैलू राय का जख्मी पुत्र सह बाइक चालक रामदेव राय को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों द्वारा जख्मी का प्राथमिक उपचार हुआ. जख्मी रामदेव राय ने बताया कि वे कटोरिया बाजार से बाइक द्वारा घर लौट रहे थे. रेंज ऑफिस के निकट अचानक सामने आई अनियंत्रित बाइक से बचने में बाइक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में दाहिने पैर में गंभीर चोट लगी है. हेलमेट के कारण सिर में चोट नहीं आयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है